Sat, Dec 27, 2025

MP के सरकारी अधिकारी कर्मचारियों के लिए काम की खबर, जल्द करें अपडेट, निर्देश जारी

Written by:Pooja Khodani
Published:
MP के सरकारी अधिकारी कर्मचारियों के लिए काम की खबर, जल्द करें अपडेट, निर्देश जारी

demo pic

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों (MP Government Employee) के लिए बड़े काम की खबर है। राज्य शासन (MP Government) के वित्त विभाग (finance department) के निर्देशानुसार सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों- कर्मचारियों की प्रोफाइल अपडेट कराने के निर्देश दिए गए है। ​इसके लिए अलग अलग जिलों के कलेक्टरों द्वारा निर्देश जारी किए गए है।

यह भी पढ़े.. मप्र पंचायत चुनाव: इसी महीने तारीखों का ऐलान संभव! आरक्षण का काम भी जल्द, ये निर्देश जारी

​कोष एवं लेखा संचालनालय द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों की प्रोफाइल 01 मई 2021 से 31 दिसम्बर 2022 तक एक्सेल फाइल में अपडेट करने के निर्देश दिये गये है। समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों से कहा गया है 01 मई 2021 से 31 दिसम्बर 2022 तक सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की प्रोफाइल एवं अन्य विवरण रोस्टर अनुसार उपस्थित होकर आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर (IFMIS software) में अनिवार्य रूप से अपडेट कराये जायें।

बिजली कर्मियों को महंगाई भत्ता वितरित

राज्य शासन के निर्देशानुसार पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (West Zone Electricity Distribution Company) ने अपने सवा 8 हजार नियमित कर्मचारी, अधिकारियों को 8 फीसदी महंगाई भत्ते (DA Hike) का वितरण कर दिया है। बिजली कंपनी के वेतन, पेंशन प्रकोष्ठ प्रभारी संजय मालवीय ने बताया कि प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देश पर सभी 15 जिलों के नियमित, संविदा कर्मचारियों और अधिकारियों को वेतनमान का 8 फीसदी DA मंजूर कर बैंक खातों में जमा कर दिया गया है। संयुक्त सचिव तरूण उपाध्याय ने बताया कि कंपनी क्षेत्र के लगभग 14 हजार आउट सोर्स कर्मचारियों को भी दीपावली के पहले वेतन वितरित कर दिया गया है।