शिवराज सरकार का बड़ा फैसला! 11 जिलों को मिलेगा लाभ, ऐसा रहेगा पूरा कार्यक्रम

Pooja Khodani
Updated on -
mp shivraj cabinet meeting 2022

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने 8 फरवरी को नर्मदा जयंती को लेकर बड़ी तैयारी की है। इस दिन “निर्झरणी महोत्सव” का आयोजन किया जाएगा।खास बात ये है कि 11 जिलों में एक साथ महोत्सव के कार्यक्रम होंगे ।इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य और फ़िल्म का प्रदर्शन होगा । स्थानीय प्रशासन द्वारा इस अवसर पर आरती, प्रभातफेरी आदि गतिविधियाँ की जायेंगी। विशेष रूप से माँ नर्मदा पर केन्द्रित ‘जीवन रेखा’ और ‘राग ऑफ रिवर नर्मदा’ फ़िल्म प्रदर्शित की जाएगी।

BEL Recruitment 2022 : भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को चाहिए इंजीनियर, जानिए वेतन और लास्ट डेट

सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मानवीय सभ्यता और संस्कृति में नदियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। हमारी सभ्यताओं का विकास नदियों के किनारे हुआ और यहीं पर संस्कृतियाँ फली-फूली हैं। हमारे देश में नीर, नारी, और नदी तीनों ही पूज्यनीय हैं। इसी दृष्टि से नर्मदा जयंती (Narmada Jayanti 2022) पर प्रदेश की जीवनदायिनी माँ नर्मदा के प्रति धन्यता का भाव प्रकट करने के लिये “निर्झरणी महोत्सव” का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही 11 जिलों में माँ नर्मदा के किनारे विकसित संस्कृति के बहुविविध सांस्कृतिक रूपों का प्रदर्शन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से किया जाएगा।

Continue Reading

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)