भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।MP School. मध्य प्रदेश के कक्षा 1 से 8वीं के स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर है।इस साल 1 मई से 14 जून तक स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित की गई हैं, ऐसे में नए सत्र की शुरूआत 15 जून से की जाएगी। वही बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट भी शीघ्र ही जारी कर दिया जाएगा। यह जानकारी स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (School Education Minister Inder Singh Parmar) ने शाजापुर दौरे के दौरान दी।
MP Government Job 2022: 459 अलग अलग पदों पर निकली भर्तियां, अच्छी सैलरी, जानें आयु-पात्रता
दरअसल, स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) ने स्कूल खोलने को लेकर बड़ा फैसला किया है, इसके तहत इस बार मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के स्कूलाें का शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल की बजाय 15 जून से शुरू किया जाएगा। इसका मतलब यह है कि 14 जून तक छात्रों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियां रहेंगी। हालांकि ग्रीष्मकालीन अवकाश शिक्षकों को 7 दिन कम दिया जा रहा है। शिक्षकों को यह अवकाश 1 मई से 9 जून तक मिलेगा। फिलहाल शिक्षकों ने तय समय में छात्रों की पढ़ाई पूरा करने का लक्ष्य रखा है।