कांग्रेस विधायक जज्जी को बड़ी राहत, छानबीन समिति ने जाति प्रमाणपत्र को माना वैध

Avatar
Published on -
ashok nagar mla

अशोकनगर| अशोकनगर के कांग्रेस विधायक जजपाल सिंह जज्जी के जाति प्रमाण पत्र को लेकर चल रहा विवाद खत्म हो गया।  राज्य स्तरीय अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र समिति ने विधायक के नट अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र को वैध घोषित कर दिया है। साथ ही कलेक्टर अशोकनगर को आवश्यक कार्यवाही के लिये पत्र भेजा दिया है। छानबीन समिति के इस आदेश के बाद विधायक की जाति को लेकर चल रहे विवाद की भी समाप्ति मानी जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी के जाति प्रमाण पत्र 10 बिंदुयो पर हाईकोर्ट ग्वालियर के आदेश पर छानबीन समिति जांच कर रही थी। 6 दिसंबर एवं 13 दिसंबर को इसी मुद्दे को लेकर छानबीन समिति की बैठकें आयोजित हुई थी इसके बाद 18 तारीख को समिति ने इस पूरे मामले पर फैसला दिया, जिसमें विधायक जजपाल सिंह जज्जी के जाति प्रमाण पत्र को सही माना गया है । 18 पन्नो के आदेश की कार्यवाही के बाद समिति ने चार महत्वपूर्ण तथ्यों के मद्देनजर  विधायक जज्जी के पक्ष में फैसला सुनाया है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News