MP के किसानों को बड़ी राहत, बारिश प्रभावित बाजरा भी MSP पर खरीदेगी सरकार

farmers

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के किसानों (Farmers) के लिए बड़ी खुशखबरी है। शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने किसानों के हित में एक और बड़ा फैसला लिया है।इसके तहत गेहूं, चना, मसूर, सरसों और मूंग के बाद अब अतिवर्षा से प्रभावित बाजरा (Millet) की खरीदी भी न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर होगी। इसके लिए सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को पत्र लिखा है और विशेष अनुमति मांगी है।

MP News:लापरवाही पर कृषि विभाग के 3 कर्मचारी निलंबित, 27 को नोटिस, 4 का वेतन काटा

दरअसल, इस साल जून से लेकर अगस्त तक मध्य प्रदेश में भारी बारिश (Heavy Rain) हुई थी, इसमें ग्वालियर चंबल संभाग में तो बाढ़ आ गई थी, ऐसे में जनजीवन तो अस्त व्यस्त हुआ ही, लेकिन बाजरा की फसल जमकर प्रभावित हुई। कई जगह पर बाजरा काला पड़ गया तो कई जगह दाना छोटा रह गया। इसके चलते 29 नवंबर से शुरु हुई समर्थन मूल्य  (प्रति क्विंटल दो हजार 250 रुपये)  पर खरीदी रोक दी गई थी, ऐसे में किसानों के विरोध और भारी नुकसान को देखते हुए शिवराज सरकार ने फिर से खरीदी शुरु करने का फैसला किया है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)