Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

MP उपचुनाव : कांग्रेस से इस्तीफे के बाद सामने आया राहुल सिंह लोधी का बयान

भोपाल , डेस्क रिपोर्ट। चुनावी हलचल के बीच कांग्रेस (Congress) से इस्तीफा देने और बीजेपी में शामिल होने के बाद राहुल सिंह लोधी (Rahul Singh Lodhi) का बड़ा बयान सामने आया है। राहुल ने कहा कि मैंने अपनी इच्छा से इस्तीफ़ा दिया है। कांग्रेस में विचारधारा ख़त्म हो गई है, राष्ट्रीय अध्यक्ष कुछ बोलते हैं प्रदेश अध्यक्ष कुछ बोलते हैं।

राहुल (Rahul Lodhi) ने कहा कि उन्हें भी कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल होने के लिए पैसों का लालच दिया गया था, लेकिन आत्मसम्मान के खातिर वो गए नहीं और अब उन्हें लगता है कि वे बीजेपी में रहकर बेहतर तरीके से जनता की भलाई कर सकेंगे, इसलिए उन्होंने कांग्रेस छोड़ बीजेपी की सदस्यता ले ली है। उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद उन्होंने सबसे पहला वचन दमोह (Damoh) में मेडिकल कॉलेज (Medical College) खोले जाने का दिया था, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने 15 महीने में कुछ नहीं किया। विकास की तो बात ही नहीं की गई। वह तब भी अडिग थे और आज भी हैं। प्रलोभन की बात नहीं है। छह महीने में भाजपा सरकार ने जिस तरह से विकास किया है, हर योजना में लाभ हो रहा है उसी को देखते हुए वह भाजपा में शामिल हुए हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)