Tue, Dec 23, 2025

MP पंचायत चुनाव पर बड़ी अपडेट, जनपद सदस्य सहित कई सरपंच निर्विरोध निर्वाचित, मतपत्र पर नवीन जानकारी

Written by:Kashish Trivedi
Published:
MP पंचायत चुनाव पर बड़ी अपडेट, जनपद सदस्य सहित कई सरपंच निर्विरोध निर्वाचित, मतपत्र पर नवीन जानकारी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव (MP panchayat Elections) से बड़ी बड़ी खबर सामने आ रही हैं। दरअसल नाम वापसी की प्रक्रिया (withdrawal process) पूरी हो चुकी है वहीं नाम वापसी प्रक्रिया के बाद जिला पंचायत के लिए एक सहित अन्य जनपद पंचायत के लिए कई सदस्य और सरपंच का निर्विरोध निर्वाचन किया जा चुका है। त्रि-स्‍तरीय पंचायत निर्वाचन में नाम वापसी के बाद जिला पंचायत का एक, जनपद पंचायत के 157 सदस्‍य और 636 पंचायतों में सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। जिला पंचायत सागर के वार्ड क्रमांक 4 से हीरा सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

जनपद पंचायत कराहल में 2, मुरैना में 4, अंबाह में एक, जौरा में 2, पहाड़गढ़ में एक, भिंड में एक, लहार में एक, मिहोना में दो, मुरार में एक, भांडेर में एक, शिवपुरी में एक, करेरा में एक, बमोरी में दो, चाचोड़ा में 3, राघोगढ़ में एक, आरौन में एक, अशोकनगर में एक, ईशागढ़ में एक, सागर में 5, राहतगढ़ में 2, जैसीनगर में एक, रहली में 2, देवरी में 7, बंडा में 2 निर्विरोध निर्वाचित हुआ है।

शाहगढ़ में एक, खुरई में 4, मालथोन में एक, लवकुशनगर में एक, पथरिया में एक, पटेरा में एक, पवई में एक, जैतहरी में एक, पाली में एक, ढ़ीमरखेड़ा में एक, रीठी में एक, विजयराघवगढ़ में एक, सिहोरा में एक, पाटन में एक, शहपुरा में दो, मण्‍डला में 4, किरनापुर में एक, कटंगी में एक, लालबर्रा में एक, सिवनी में एक, बरघाट में एक, लखनादौन में एक, नरसिंहपुर में एक, गोटेगाँव में 6, करेली में 5, सांईखेडा में दो, बाबई चीचली में एक, चांवरपाठा में एक, चिचोली में एक, घोड़ाडोंगरी में 3, मुलताई में एक निर्विरोध निर्वाचित हुआ है।

Read More : पेंशनर्स के पेंशन-फैमिली पेंशन-अनुकंपा भत्ते पर बड़ी अपडेट, विभाग ने जारी किया आदेश, होगा संशोधन, मिलेगा लाभ

आमला में एक, भीमपुर में एक, हरदा में 6, नर्मदापुरम में एक, माखन नगर में 4, बनखेड़ी में एक, सिवनी मालवा में एक, सांची में एक, सिलवानी में 3, बाड़ी में 6, उदयपुरा में 3, बासौदा में एक, कुरवाई में एक, फंदा में एक, बुधनी में 6, नसरूल्‍लागंज में एक, मोमन बडौदिया में एक, देवास में एक, बागली में एक, छेगाँव माखन में एक, पंधाना में 3, खालवा में 3, गोगांवा में दो, पाटी में एक, ठीकरी में एक, अलीराजपुर में एक, रामा में एक, धार में एक, धरमपुरी में एक, निसरपुर में एक, सांवेर में 2, उज्‍जैन में एक और निवाड़ी में एक सदस्‍य निर्विरोध निर्वाचित हुआ है।

सरपंच पद के लिए जिला भोपाल में 3, श्‍योपुर में 2, मुरैना में 8, भिंड में 7, ग्‍वालियर में 7, दतिया में 2, शिवपुरी में 16, गुना में 10, अशोकनगर में 9, सागर में 46, टीकमगढ़ में एक, छतरपुर में दो, दमोह में 10, पन्‍ना में 7, सतना में 2, रीवा में 4, सीधी में 2, सिंगरौली में 3, शहडोल में 4, अनूपपुर में एक, उमरिया में 2, कटनी में 5, जबलपुर में 34, डिण्‍डोरी में 2, बालाघाट में 16, सिवनी में 35, नरसिंहपुर में 24, छिंदवाड़ा में 31, बैतूल में 10, हरदा में 35, नर्मदापुरम में 54, रायसेन में 37, विदिशा में 17, सीहोर में 33, राजगढ़ में 11, आगर-मालवा में 8, शाजापुर में 7, देवास में 19, खंडवा में 10, बुरहानपुर में 5, खरगोन में 12, बडवानी में 4, अलीरापुर में 5, झाबुआ में 2, धार में 20, इंदौर में 16, उज्‍जैन में 11, रतलाम में 12, मंदसौर में 5 और नीमच में 8 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्‍त हुए हैं।

उल्‍लेखनीय है कि जिला पंचायत सदस्‍य के 875, जनपद पंचायत सदस्‍य के 6771 और सरपंच के 22921 पद तथा पंच के लिए 3 लाख 63 हजार 726 पदों पर निर्वाचन हो रहा है। आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी दी है कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतपत्रों के 4 रंग निर्धारित हैं। पंच पद के लिए सफेद, सरपंच के लिए नीला, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र होगा। गौरतलब है कि पंचायत निर्वाचन-2022 मतपत्र और मतपेटी के द्वारा करवाया जाएगा। पंचायत निर्वाचन 3 चरणों में संपन्न होगा।