PHOTO – नरोत्तम मिश्रा को BJP ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, पश्चिम बंगाल में भव्य स्वागत

NAROTTAM MISHRA

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भाजपा (BJP) के संकट मोचन कहे जाने वाले शिवराज सरकार (Shivraj Government) में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) का एक बार फिर कद बड़ा है। पार्टी ने एक बार फिर मिश्रा पर भरोसा करते हुए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के बाद पार्टी ने आगामी चुनाव को देखते हुए पश्चिम बंगाल (West Bengal) की 48 विधानसभा सीटों का उन्हें प्रभारी बनाया गया है।

दरअसल, पार्टी हाईकमान ने नरोत्तम मिश्रा को पश्चिम बंगाल के आसनसोल इलाके की 48 विधानसभा सीटों का प्रभारी बनाया है। खास बात ये है कि पार्टी की तरफ से जिम्मेदारी मिलते ही नरोत्तम मिश्रा ने मोर्चा संभाल लिया है और 4 दिनों के बंगाल प्रवास पर पहुंच गए है। यहां पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले (Bardhaman District) के कालना ब्लॉक में जनसंपर्क के दौरान जनता और कार्यकर्ताओं ने मिश्रा का भव्य स्वागत किया। नरोत्तम ने भी इस प्यार और सम्मान का आभार जताते हुए बंगाल की जनता से भाजपा को विजयी बनाने का निवेदन किया।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)