भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भाजपा नेता प्रीतम लोधी (Pritam lodhi) की ब्राह्मणों के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी का मामला तूल पकड़ रहा है। इसे लेकर भाजपा संगठन सख्त हो गया है और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के निर्देश पर कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी ने प्रीतम लोधी को भोपाल तलब किया है। वहीं इस बयान को लेकर ब्राह्मण समाज में रोष है। आज ब्राह्मण समाज एवं सर्व समाज शाम 4 बजे ग्वालियर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर प्रीतम लोधी पर कठोर कार्रवाई की मांग करने जा रहे हैं। इसी के साथ उन्होने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन कार्यवाही करने में हीलाहवाली करता है तो वो बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। वहीं इस मामले में कांग्रेस भी लोधी के खिलाफ हमलावर हो गई है।
बीजेपी नेता प्रीतम लोधी की ब्राह्मणों के आचरण पर आपत्तिजनक टिप्पणी, ब्राह्मण समाज में रोष






