भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने बैंक वसूली में राहत दिए जाने की माँग की है। इसे लेकर उन्होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि अगले तीन महीने तक बैंक वसूली में राहत दी जाए। उन्होने कहा कि कोरोना काल में लोगों का व्यापार व्यवसाय चौपट होने की कगार पर है, ऐसे में उनके लिए बैंक से लिए गए लोन की किश्त चुकाना काफी मुश्किल हो रहा है अत: तीन महीने तक इसमें राहत दी जाए।
खुशखबरी: केन्द्र का मध्य प्रदेश को बड़ा तोहफा, करोड़ों की इस कार्य-योजना को दी मंजूरी
भोपाल की हुज़ूर विधानसभा से विधायक एवं मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर शासकीय एवं अशासकीय बैंकों द्वारा कर्ज वसूली में राहत देने की मांग की है। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की वजह से लगाये गए कर्फ्यू से नागरिकों के व्यापार व्यवसाय पूरी तरह से बंद है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज के संवेदनशील नेतृत्व, बेहतर प्रबंधन, डॉक्टर्स- हेल्थ वर्कर्स, अधिकारियों कर्मचारियों के समर्पण एवं नागरिको के सहयोग से मध्यप्रदेश कोरोना संक्रमण पर विजय हासिल करने की दिशा में अनलॉक की ओर आगे बढ़ रहा है। लॉक डाउन खुलने के पश्चात व्यापार व्यवसाय के पुनः शुरू होने के बाद आर्थिक पारिस्थितिक तंत्र को सुचारू रूप से स्थापित होने में थोड़ा समय लगेगा। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि व्यापार-व्यवसाय बंद होने के बावजूद भी नागरिकों को शासकीय एवं अशासकीय बैंकों से लिये गए विभिन्न प्रकार के लोन की किश्त जमा करने की बड़ी चुनौती से गुजरना पड़ रहा है। किश्त जमा नही कर पाने की दशा में उनपर बैंक द्वारा अतिरिक्त अधिभार के साथ साथ वसूली संबंधी कानूनी कार्यवाही आदि की सूचना प्राप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ लॉक डाउन दूसरी ओर आर्थिक तंगी फिर किश्त भरने की चिंता निश्चित रूप से निम्न एवं मध्यम वर्गीय परिवारो के सामने बहुत बड़ी चुनौती बनकर खड़ी है। ऐसे में विधायक रामेश्वर शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लोन में आगामी तीन माह तक राहत देने का अनुरोध किया है।