भोपाल। लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद कांग्रेस में हलचल मची हुई है। इसकी एक और बड़ी वजह यह है कि बीजेपी नेता लगातार चुनाव बाद सरकार गिरने के दावे करते आ रहे हैं। सरकार के लिए सभी विधायकों को एकजुट रखना चुनौती साबित हो रहा है। इस बीच कमलनाथ सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा का बड़ा बयान सामने आया है। जिससे सियासत में हलचल मच गई है। एक टीवी चैनेल पर बातचीत में उन्होंने कहा है कि जनता ने कांग्रेस को नमस्ते कर दिया है। अगर जनता कहेगी तो वह भी कांग्रेस को नमस्ते कर देंगे। विधायक का यह बयान ऐसे समय आया जब एक दिन बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधायक दल की बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।
दरअसल, विधानसभा चुनाव में पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़े ठाकुर सुरेंद्र सिंह (शेरा भैया) ने चुनाव परिणाम को लेकर कांग्रेस पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने सरकार की स्थिरता को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को नमस्ते कर दिया है। अगर उनके विधानसभा क्षेत्र की जनता उनसे कहेगी तो वह भी कांग्रेस को नमस्ते कर देंगे। इससे पहले भी वह कई बार इस बात के संकेत दे चुके हैं कि अगर उन्हें मंत्रीमंडल में शामिल नहीं किया गया तो वह समर्थन वापस ले सकते हैं। हालाँकि बीते दिनों ही उन्होंने दावा किया था कि वो मंत्री बनेंगे और सीएम से उनकी बात हो गई है| लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने अपनी पत्नी का भी निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था। बाद में मुख्यमंत्री कमलनाथ के कहने पर उन्होंने पत्नी का नामांकन वापस लिया था।
टिकट वितरण पर भी उठाए सवाल
शेरा भैया ने कांग्रेस द्वारा लोकसभा चुनाव में बांटे गए टिकटों को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अरुण यादव और दिग्विजय सिंह के टिकट का फैसला गलत था। उन्होंने कहा कि जिस जगह से दोनों नेताओं का कोई अस्तित्व नहीं है वहीं कांग्रेस ने उन्हें टिकट दिया। अगर दिग्विजय सिंह को राजगढ़ से ही टिकट दिया जाता तो नतीजे शायद कुछ और हो सकते थे। उन्होंने कहा कि जल्द ही वह कोई बड़ा फैसला लेंगे।
गौरतलब है कि बीजेपी नेता कमलनाथ सरकार के गठन के बाद से ही और लोकसभा चुनाव में भी प्रचारित करते आए हैं कि परिणाम आने के बाद प्रदेश में सरकार गिर जाएगी। हालाँकि कांग्रेस नेता भी पूरी ताकत से इस दावे को झूठा बता रहे हैं| अब जब चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है और वो केंद्र में सरकार बनाने जा रही है ऐसी स्थिति में कहीं ना कि उन दावों को और बल मिलता है जो बीजेपी नेता सरकार की स्थिरता को लेकर करते आ रहे थे। ऐसी स्थिति में देखना होगा कि आने वाले दिनों में प्रदेश की सियासत में क्या उठापठक देखने को मिलती है