भोपाल।
मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल(madhyapradesh cabiet) का बहुप्रतीक्षित विस्तार अब संभवत 3 जून को होगा। बीजेपी(bjp) के प्रदेश महामंत्री सुहास भगत(suhas bhagat) सोमवार को दिल्ली(delhi) जा रहे हैं जहां वे आलाकमान से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा करेंगे। इस बात की चर्चा भी हो रही है कि शिवराज सिंह चौहान(shivraj singh chouhan) भी दो जून को दिल्ली जा सकते हैं और आलाकमान के पास जाकर मंत्रिमंडल के नामों पर अंतिम मुहर लगा सकते हैं। इस मंत्री मंडल में सिंधिया(scindia) के समर्थक इमरती देवी(imarti devi), प्रद्युम्न सिंह तोमर(pradyuman singh tomar) ,महेंद्र सिंह सिसोदिया(manish singh sisodhiya) ,प्रभु राम चौधरी ,राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और रणवीर सिंह को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है।
इसके अलावा एन्दल सिंह कंसाना ,बिसाहू लाल सिंह और हरदीप सिंह डंग मंत्री बन सकते हैं ।कुल 25 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाने की संभावना है जिनमें बीजेपी प्रदेश इकाई के साथ चर्चा करके शिवराज सिंह चौहान ने जो सूची तैयार की है उसमें सिन्धिया समर्थको के अलावा गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह(bhupendra singh), रामपाल सिंह, अजय विश्नोई, यशोधरा राजे सिंधिया गौरीशंकर बिसेन राजेंद्र शुक्ला केदारनाथ शुक्ला विश्वास सारंग(vishwas sarang) विष्णु खत्री अरविंद भदोरिया, संजय पाठक(sanjay pathak) विजय शाह, डॉ सीताशरण शर्मा, उषा ठाकुर रमेश, मेंदोला महेंद्र हार्डिया, चेतन कश्यप, महेंद्र यादव, ओमप्रकाश सकलेचा के नाम शामिल हैं ।हालांकि इनमें कुछ नामों में केंद्रीय नेतृत्व परिवर्तन कर सकता है और कुछ नए नामों को इनमें जोड़ा जा सकता है