कैबिनेट बैठक: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Pooja Khodani
Published on -
cabinet meeting

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MadhyA Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने आज वर्चुअल हुई कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट मंत्रियों को प्रभार जिले सौंपने के बाद आज बुधवार को एक और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट के सभी मंत्रियों के साथ बैठक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य स्तर पर मंत्रीगणों को कार्य सौंपे है।वही सीएम ने 1 मई से 18 पार को फ्री में वैक्सीन लगाने का भी ऐलान किया है।

कोरोना में आम आदमी को बड़ा झटका, मप्र में प्राइवेट बस किराए में 25% बढ़ोतरी

यहां पढ़े किस मंत्री को क्या काम सौंपा

  • गोपाल भार्गव- प्रदेश में कोविड केयर सेंटर और ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण की कार्रवाई को समय सीमा में पूर्ण कराने का कार्य देखेंगे
  • तुलसीराम सिलावट- इंदौर (Indore) में राधा स्वामी सत्संग व्यास परिसर में बन रहे 2000 बिस्तर के अस्पताल का प्रभावी संचालन और इसी प्रकार के अन्य कोविड-केयर सेंटर का निर्माण देखेंगे।
  • विजय शाह- प्रदेश में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को मेडिकल किट ब्रोशर का वितरण, दिन में दो बार कॉल चिकित्सा सलाह को सुनिश्चित करेंगे।
  • इस कार्य मे स्वास्थ्य विभाग की टीम और नगरीय प्रशासन की टीम भी रहेगी, इसका समन्वय प्रभु राम चौधरी जी, भूपेंद्र सिंह जी और ओपीएस भदौरिया जी के साथ रहेगा।
  • बृजेंद्र प्रताप सिंह- प्रदेश में कोविड केयर सेंटर्स में रह रहे मरीजों को मेडिकल किट ब्रॉशर का वितरण, चिकित्सा सलाह योग प्राणायाम भोजन आदि की सुविधाएं सुनिश्चित करेंगे ।
  • डॉ महेंद्र सिंह सिसोदिया- प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए आवश्यक उपाय, गांव में होम आइसोलेशन और कोविड-19 सेंटर में मरीजों को मेडिकल किट , ब्रॉशर का वितरण देखेंगे ,
    इस कार्य में मंत्री रामखेलावन पटेल का सहयोग रहेगा।
  • विश्वास सारंग- भोपाल में विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से कोविड केयर सेंटर का निर्माण और भोपाल के अस्पतालों में बिस्तर बढ़वाने का कार्य देखेंगे।
  • सुश्री उषा ठाकुर- जन अभियान परिषद के सहयोग से मैं कोरोना वालंटियर अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन और वॉलिंटियर का कोरोना कार्यों में प्रभावी उपयोग।
  • अरविंद भदौरिया- प्रदेश में राज्य के बाहर से Oxygen की निर्बाध आपूर्ति के विषय में संबंध में समन्वय।
  • राम किशोर कांवरे- राज्य के एक करोड़ परिवारों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढ़े के निशुल्क वितरण की व्यवस्था और योग से निरोग अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन देखेंगे।
  • राजवर्धन सिंह दत्तीगांव-उद्योगों से ऑक्सीजन की आपूर्ति के संबंध में समन्वय देखेंगे

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News