छिंदवाड़ा, । मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा (chhindwara) में बड़ी घटना घट गई है। जहां पर परासिया मार्ग पर स्थित आसाराम गुरुकुल में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप की स्थिति मच गई। जब रसोई घर में बॉयलर सिलेंडर (boiler cylinder) फट गया। इस हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई है जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए हैं।
दरअसल गुरुकुल के किचन में तड़के सुबह किचन में बॉयलर फट गया। जिससे तेज धमाका हुआ। जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले ही गुरुकुल के किचन में बॉयलर लगाया गया था। जिसमें कुछ खराबी आ रही थी। आज बॉयलर सुधारने के लिए इंजीनियर पहुंचे। इस समय बॉयलर तेज धमाके के साथ फट गया।
बढ़ते कोरोना केसों ने बढ़ाई चिंता, सीएम शिवराज की बड़ी बैठक, कलेक्टर्स-अधिकारियों को मिले निर्देश
बताया जा रहा है कि बॉयलर फटने से जिस व्यक्ति की मौत हुई है। वह इंजीनियर था। हालाकि अभी इस पर कोई पुष्टि नहीं हुई है। वही किचन में हादसे के वक्त नाश्ता बना रही 4 महिलाएं घायल हो गई है।
पुलिस बल मौके पर मौजूद है घटना के बाद तत्काल राहत बचाव के कार्य शुरू कर दिए गए हैं। आला अधिकारी द्वारा घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है मामले की जांच कर रही है।