छिंदवाड़ा : वैक्सीनेशन सेंटर में भगदड़, चार गुना लोग पहुंच गए टीका लगवाने, कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं

छिंदवाड़ा, विनय जोशी। समूचे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की तरह छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले में भी वैक्सीनेशन महा अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन जिले के सौंसर विधानसभा (Sausar Assembl) के लोधीखेड़ा ग्राम के सामुदायिक भवन में उस समय भगदड़ मच गई, जब सैकड़ों की संख्या में लोग टीका लगवाने पहुंच गए। दरअसल वैक्सीनेशन सेंटर पर 250 लोगों को टीका लगना था। लेकिन वहां करीबन हजार से ज्यादा लोग पहुंच गए। जिसके बाद सेंटर में भगदड़ मच गई। जिसका वीडियो सामने आया है। वहीं वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वहां किसी भी तरह की कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई थी।

यह भी पढ़ें…ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर को कोई गंभीर चोट नहीं, मंच से गिरने के बाद जांच रिपोर्ट सामान्य

जनता के लिए सरकार वैक्सीनेशन के लिए महा अभियान चला रही है और लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक कर रही है। इसी तर्ज पर मध्य प्रदेश में 3 जुलाई तक महा अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जनता को फ्री वैक्सीन लगाई जा रही है। वहीं लोगों में भी टीकाकरण को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पर पीके कम और लोग ज्यादा होने के कारण लोगों को वैक्सीन की जगह निराशा हाथ लग रही।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur