MP : ड्रोन नीति पर सीएम शिवराज के निर्देश- IT निवेश नीति पर हो कठोर अमल, शुरू करें प्रशिक्षण कार्यक्रम

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश (MP) में ड्रोन तकनीक (Drone Technique) को लेकर कार्यशैली शुरू कर दी गई है। उनकी उपयोगिता साबित कर अन्य क्षेत्रों में ड्रोन तकनीक को उपयोगी बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी बीच समीक्षा बैठक के दौरान सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने प्रदेश में ड्रोन तकनीक का उपयोग प्रारंभ करने और इसको अन्य क्षेत्र में उपयोगी बताने के साथ विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद कार्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

इसके साथ ही साथ सीएम शिवराज ने सूचना प्रौद्योगिकी प्रयोग को बढ़ावा देते हुए प्रशासन की जवाबदेही के साथ IT निवेश नियम 2022 के ठोस कदम पर फोकस करने के भी निर्देश दिए हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि सिंगल सिटीजन डेटाबेस में विभागों के हितग्राही योजना को एकत्रित करने का कार्य पूरा किया जाए। साथ ही आधिक लोग को इसका लाभ मिल सके, यह भी सुनिश्चित किया जाए। नेटवर्कविहीन ग्रामीण पंचायत में नेटवर्क टावर लगाने के साथ ही कार्यशैली को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi