शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान-लॉकडाउन समाधान नहीं, इससे बेहतर तो…

सीएम शिवराज सिंह चौहान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MP में पिछले 24 घंटे में सामने आए 6489 नए केसों (Coronavirus) और 37 मौतों के बाद सम्पूर्ण लॉकडाउन की अफवाहों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  (CM Shivraj Singh Chauhan) का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम शिवराज  ने साफ कहा है कि लॉकडाउन (Lockdown 2021) परिस्थिति का समाधान नहीं है। लॉकडाउन से बेहतर तो है कि यदि चेहरा लॉक हो जाए हम मुंह पर मास्क लगा लें और पैर भी लॉक हो जाएं अर्थात हम घर से अनावश्यक ना निकलें तो लॉकडाउन की स्थिति ही निर्मित नहीं होगी।

हर जिले को 2 करोड़ की राशि, सीएम शिवराज बोले- युद्ध स्तर पर जुट जाएं सभी मंत्री

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट पार्क में पौधारोपण के उपरांत मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि अगले दो-तीन दिन में रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) का संकट समाप्त हो जाएगा। प्रदेश में Oxygen की पर्याप्त व्यवस्था है, प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है।इसके साथ ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर क्रय के निर्देश दे दिए गए हैं, शीघ्र ही दो हजार कंसंट्रेटर की व्यवस्था होगी।। आकस्मिक व्यवस्था के उद्देश्य से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदे जा रहे हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)