भोपाल। लोकसभा चुनाव के तीन चरण के बाद पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ बगावती तेवर अपनाने वालों की सूची तैयार हो रही है। इस सूची को बंद लिफाफे के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपा जाएगा। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने संगठन के पदाधिकारियों से कहा है कि अच्छे से जांच पड़ताल करने के बाद ही नाम भेजने का निर्देश दिए हैं। इस बार बाहर हुए तो अन्दर होना मुश्किल होगा। वहीं भाजपा में भी इस मामले पर बड़े गोपनीय तरीके से रिपोर्ट तैयार की जा रही है। माना जा रहा है कि इसका खुलासा मतगणना के बाद किया जाएगा।
दरअसल, लोकसभा चुनाव के टिकट विरतण से खफा बीजेपी और कांग्रेस नेताओं में कई ने बगावती तेवर अपनाए हैं। इनमें बीजेपी के बागी नेताओं की लिस्ट काफी लंबी है। बालाघाट, ग्वालियर, मुरैना, इंदौर, सागर, बैतूल, सतना, दमोह, सीधी लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी को बागियों और भितरघातियों के खतरा है। प्रदेश की 21 सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुके हैं। अब 19 मई को अंतिम चरण के लिए आठ सीटों पर वोट डाले जाएंगे। लेकिन बीजेपी और कांग्रेस ने अपने अपने पदाधिकारियों को ऐसे नेताओं की लिस्ट तैयार करने के संकेत दे दिए हैं। जो पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियोंं को हरवाने का काम किया है। इसकी गुप्त लिस्ट तैयार की जा रही है। जो जल्द ही दोनों दलों के मुख्यालय में भेजी जाएगी। जिसके बाद ऐसे नेताओं पर पार्टी कार्रवाई कर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाएगी।