भोपाल| मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के महासंग्राम में जहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है और चुनावी दौर में एक दुसरे पर तीखे वार किये जा रहे हैं| वहीं एक कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी कार्यालय पहुँच सनसनी मचा दी और जीत का आशीर्वाद ले लिया| यह रोचक वाक्या सामने आया है प्रदेश के खरगोन जिले से जहा बडवाह विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सचिन बिरला बीजेपी के कार्यालय में ही वोट मांगने पहुंच गए| ख़ास बात यह है कि इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी का जोरदार स्वागत भी हुआ और बीजेपी नेता उन्हें साथ में अंदर ले गए| सियासी गलियारे में इस वाक्या की चर्चा जोरो पर है|
दरअसल, बडवाह विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सचिन बिरला चुनाव प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ही भाजपा का दफ्तर आ गया। सचिन रुके नहीं और सीधे बीजेपी कार्यालय की ओर मुड़ गए| यह देख बीजेपी नेता आश्चर्यचकित रहे गए लेकिन इसके बाद सभी नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया| भाजपा के स्थानीय नेताओं ने भी चुटकी लेकर कहा भारतीय जनता पार्टी में आपका स्वागत है। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी सचिन बिरला भी मुस्कुराते हुए आगे बढ़े और हाथ मिलाकर बीजेपी कार्यालय के अंदर प्रवेश कर गए, और वोट मांगने लगे, इसके बाद सभी बीजेपी नेताओं ने गले मिलकर सचिन बिरला का अभिवादन किया|
वहीं इस मामले में सचिन बिरला का कहना है जनसंपर्क के दौरान रास्ते में भाजपा कार्यालय आया, कार्यालय में बैठे सभी साथी मेरे परिचित हैं| मेरे परिवार के सदस्य जैसे है, चुनाव में सब का आशीर्वाद जरूरी है| बिरला ने कहा कि कार्यालय मे मौजूद सभी लोगो ने मुझे आशीर्वाद भी दिया|