MP: हार्दिक की सभा के बाद कांग्रेस नेता का रुपए बांटते वीडियो वायरल

Published on -
congress-district-president--notes-sharing-video-viral-in-ratlam-

रतलाम। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासत का पारा रोज गर्माता जा रहा है| एक तरफ बयानों के तीर चल रहे हैं तो वहीं कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं| जिससे जमकर सियासी घमासान भी मच रहा है| अब कांग्रेस जिलाअध्यक्ष का रुपए बांटते हुए वीडियो वायरल हुआ है| यह वीडियो रतलाम लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के समर्थन में की गई हार्दिक पटेल की आमसभा के बाद का बताया जा रहा है| भाजपा ने रुपए देकर सभा में भीड़ जुटाने का आरोप लगाया है। साथ ही चुनाव आयोग में शिकायत करने की बात कही है। वहीं कांग्रेस ने इन आरोपों को ख़ारिज किया है| 

वायरल हो रहे इस वीडियो में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश भरावा, कार्यवाहक अध्यक्ष दिनेश शर्मा सभा स्थल पर ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को रुपए बांटते दिखाई दे रहे हैं। धराड़ में सभा को सम्बोधित करने हार्दिक पटेल दोपहर करीब 12 बजे पहुंचे| इस दौरान सांसद कांतिलाल भूरिया भी उनके साथ थे। सभा खत्म होने के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष भरावा और दिनेश शर्मा एक तरफ बैठकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का नाम सूची में से देखकर रुपए देते रहे। जिसका किसी ने वीडियो बना लिया, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है|  

वायरल वीडियो में उनके बीच वाहन लाने-ले जाने की चर्चा भी हो रही थी। वायरल वीडियो पर भरावा ने सफाई देते हुए कहा कि सभा में टेंट, प्रचार वाहन का हिसाब कर रहे थे। किसी को रुपए बांटने या प्रलोभन देने जैसी बात नहीं है। वहीं भाजपा के लोगों का कहना है कि वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि रुपए बांटे गए। प्रलोभन देकर मतदाताओं को भ्रमित करना कांग्रेस की आदत है।  उन्होंने कहा कि पार्टी इस मामले की निर्वाचन आयोग को शिकायत करेगी।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News