प्रदेशभर में आज कांग्रेस का विशाल धरना-प्रदर्शन, जीतू पटवारी का आरोप ‘किसान न्याय यात्रा में शामिल ट्रैक्टरों को रोका जा रहा है’

आज प्रदेशव्यापी किसान न्याय यात्रा निकाली जा रही है। इसके अंतर्गत कांग्रेस राजधानी और जिला मुख्यालयों पर प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और कृषि मंत्र के नाम ज्ञापन सौंपेगी। लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि प्रशासन से अनुमति लेने के बावजूद रैली में आने वाले लोगों को रोका जा रहा है। उन्होने इसे सरकार का अलोकतांत्रिक कदम बताते हुए आंदोलनकारियों से आह्वान किया है कि ऐसा होने पर किसी भी तरह का विवाद न करें और जहां रोका गया है वहीं धरने पर बैठ जाएं।

Congress Kisan Nyay Yatra : कांग्रेस आज किसान न्याय यात्रा के तहत भोपाल सहित प्रदेशभर में विशाल धरना प्रदर्शन कर रही है। इस दौरान कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन करेंगे और शासन प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे। इसे लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि किसान न्याय यात्रा में शामिल होने वाले ट्रैक्टर्स को पूरे मध्यप्रदेश में रोका जा रहा है।

उन्होने कहा कि कांग्रेस अनुमति लेकर ही ट्रैक्टर रैली निकल रही है। पुलिस-प्रशासन ने जो रास्ता बताया था, उसी अनुसार ट्रैक्टर्स आ रहे हैं लेकिन फिर भी किसानों को रोका जाना सरकार की हठधर्मिता है। इसी के साथ उन्होने रैली में आने वाले लोगों से कहा है कि जहां उनको रोका जा रहा है वो वहीं पर धरना प्रदर्शन करें और पुलिस के साथ किसी भी तरह का विवाद न करें।

जीतू पटवारी का सरकार पर आरोप

जीतू पटवारी ने कहा कि ‘आज प्रदेशव्यापी किसान न्याय यात्रा निकाली जा रही है। इसके अंतर्गत प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और कृषि मंत्र के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। ख़ास तौर पर तीन बातें है..राहुल गांधी को लेकर अभद्र टिप्पणी की जा रही है, किसानों को जो समर्थन मूल्य का वादा किया था उसपर सरकार मुकर गई है और भूमि अधिग्रहण क़ानून का उल्लंघन हो रहा है। ख़ासकर इंदौर, भोपाल, देवास, ग्वालियर, जबलपुर, धार जैसे बड़े शहरों में भूमि अधिग्रहण की पराकाष्ठा हो रही हैं। इन बातों को लेकर किसान अपनी बात कहेंगे। मेरा मुख्यमंत्री जी से आग्रह है कि हमने प्रशासन से अनुमति ली है और अगर फिर भी किसानों को और हमें रोका जाता है तो ये अलोकतांत्रिक है। जहां किसानों को रोका जाए उसका वीडियो बनाइए..पब्लिक डोमेन में डालिए और मुझे भी भेजिए। इससे सरकार का डर और किसानों को लेकर विरोध ज़ाहिर होगा। आपको जहां रोक दिया जाए वहीं धरने पर बैठना है। पुलिस के साथ किसी भी तरह का विवाद या हठधर्मिता न करें, पुलिस कर्मचारी भी हमारे परिवार के हैं। आपको जहां रोका जाए वही बैठकर अपना विरोध दर्ज कराना है।’

किसानों के पक्ष में कांग्रेस का आंदोलन

बता दें कि कांग्रेस लगातार सरकार से किसानों को किए वादे पूरे करने की माँग कर रही है। इससे पहले जीतू पटवारी मुख्यमंत्री को समर्थन मूल्य को लेकर पत्र भी लिख चुके हैं। उनका कहना है कि  भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में लिखा था कि गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपये और धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपये किया जायेगा लेकिन किसानों से किया ये वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ। उन्होने आरोप लगाया कि 20 साल पुरानी प्रदेश की भाजपा सरकार में उनका ही वादा और मोदी की गारंटी पूरी नहीं हो पा रही है। कांग्रेस बीजेपी सरकार से माँग कर रही है कि किसानों को समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी दे और सोयाबीन का भाव 6000 रूपए करे। इस माँग के साथ हर ज़िले में ‘किसान न्याय यात्रा’ निकाली जा रही है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News