कांग्रेस विधायक की दो टूक- सिफारिश आई तो टिकट कटा समझें

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। नगर निगम चुनाव (Municipal election) की तारीखों की घोषणा भले ही अभी नहीं हुई हो लेकिन कांग्रेस (Congress)  में इसे लेकर अंदरूनी तैयारी शुरू हो गई है। स्थानीय नेता पार्षद (Parshad) का टिकट पाने के लिए बड़े नेता से जुगाड़ फिट करने के प्रयास करने लगे हैं लेकिन ग्वालियर दक्षिण के विधायक ने इस परंपरा को तोड़ने का ऐलान कर दिया है ।

ग्वालियर दक्षिण विधायक प्रवीण पाठक ने चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं से साफ कह  दिया है कि यदि मेरे पास टिकट के लिए किसी बड़े नेता का फ़ोन आया तो वो नेता अपना टिकट कटा समझे, उन्होंने कहा कि अब परिक्रमा से नहीं पराक्रम से टिकट मिलेगा।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....