तीसरी लहर: कांग्रेस विधायक ने अस्पताल में डाला डेरा, अधिकारियों से बोले- “आपके बस का कुछ नहीं”

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। देश के वैज्ञानिक और डॉक्टर कोरोना की तीसरी लहर की संभावना जता रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी खासकर बच्चों पर संभावित खतरों को देखते हुए चिकित्सा सेवाएं बेहतर और दुरुस्त करने के निर्देश दे रहे हैं लेकिन ग्वालियर में बच्चों के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के हालात देखकर दिखाई देता है जैसे अस्पताल प्रबंधन पर निर्देशों का कोई असर नहीं हैं। कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने अस्पताल व्यवस्थाओं की ना केवल पोल खोलकर रख दी बल्कि स्थानीय प्रशासन के मुँह पर एक करारा तमाचा भी जड़ दिया।

TRANSFER : मध्य प्रदेश में अधिकारियों के तबादलें, यहां देखें लिस्ट


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।