भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। महाराष्ट्र के बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में तेजी से बढ़ रहे कोरोना (Corona) के आंकड़ों ने शिवराज सरकार (Shivraj Government) की टेंशन बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) भोपाल-इंदौर में नाइट कर्फ्यू (Night curfew) लगाने के संकेत दिए है। सीएम ने कहा कि भोपाल और इंदौर में कोरोना (Corona) के प्रकरणों में लगातार वृद्धि हो रही है। मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग पर सख्ती जरूरी है। यदि अगले 3 दिन में कोरोना (CORONA) के प्रकरणों में गिरावट नहीं हुई तो 8 मार्च से रात्रि कर्फ्यू लगाया जायेगा। ऐसे में सवाल खड़ा होना लाजमी है कि क्या MP में दोबारा से लॉकडाउन (Lockdown) लगाया जाएगा..?
Corona पर शिवराज सरकार चिंतित, CM बोले- भोपाल और इंदौर में विशेष सावधानी बरतें
दरअसल, आज शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में कोरोना की समीक्षा बैठक करते हुए मप्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना के आंकड़ों पर चिंता जताई । मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इंदौर में लंदन वैरिएंट से प्रभावित 6 मरीज मिले हैं। लंदन वैरिएंट का संक्रमण अधिक घातक है। इसकी संक्रामक क्षमता तुलनात्मक रूप से अधिक है। इंदौर में पिछले सप्ताह प्रतिदिन औसतन 151 प्रकरण बढ़े हैं। इसी प्रकार भोपाल में 78, जबलपुर में 16, बैतूल में 13 और छिंदवाड़ा व उज्जैन में 11-11 प्रकरणों की प्रतिदिन औसतन वृद्धि हुई है। इंदौर में पिछले 15 दिनों में प्रकरणों की संख्या दोगुनी हो गई है। इस गंभीरता को देखते हुए इंदौर और भोपाल में सावधानियाँ बरतना और सख्ती करना आवश्यक है।
मास्क नहीं लगाने पर होगी कार्यवाही, चलेगा रोको-टोको अभियान
मुख्यमंत्री चौहान ने दुकानदारों से सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने, मास्क लगाने और अन्य सावधानियाँ बरतने की अपील की। दुकानदार दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) सुनिश्चित करें जो दुकानदार बिना मास्क (Mask) के दुकान पर बैठेंगे या बिना मास्क लगाए व्यक्तियों को सामान देंगे उन पर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही सामान्य तौर पर रोको-टोको के लिए भी भोपाल और इंदौर में तत्काल प्रभाव से अभियान आरंभ किया जाए।
महाराष्ट्र से लगे जिलों पर लगातार निगरानी रखें
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भोपाल(Bhopal), इंदौर (Indore), जबलपुर (Jabalpur), बैतूल, छिंदवाड़ा, उज्जैन (Ujjain) और महाराष्ट्र से लगे जिलों में कोरोना से प्रभावित प्रकरणों की संख्या बढ़ रही है। प्रदेश में किसी भी हालत में स्थिति को बिगड़ने नहीं दिया जाए। महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना निगेटिव की रिपोर्ट (Corona Report Negative) लाना अनिवार्य होगा। इसकी जवाबदारी बस ऑपरेटरों की होगी। बस ऑपरेटर (Bus operator) रिपोर्ट के आधार पर ही यात्रियों को बस (BUS) में प्रवेश दें। राज्य की सीमा पर पुख्ता चैकिंग की व्यवस्था की जाए।
स्कूल, कॉलेजों में जागरूकता पर ध्यान दें
मुख्यमंत्री चौहान ने उच्च शिक्षा (Higher Education Department) , तकनीकी शिक्षा और स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शासकीय तथा गैर-शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं (Government and non-government educational institutions) में मास्क का उपयोग अनिवार्य किया जाए। इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाएँ।मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए हैं कि महाराष्ट्र (Maharashtra) सीमा से लगे सभी जिलों पर लगातार निगरानी रखी जाए।
सामाजिक संगठन दें टीकाकरण केन्द्रों पर सुविधाएँ
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि टीकाकरण केन्द्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएँ सुनिश्चित की जाएँ। बुजुर्गों सहित सभी व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था, शेड, पेयजल, व्हील-चेयर और टीकाकरण के बाद ऑब्जर्वेशन के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाये। वही सामाजिक संगठनों से टीकाकरण केन्द्रों पर चाय, पानी, शरबत आदि की व्यवस्था करने की अपील की। जिनका टीकाकरण हो रहा है, उन्हें प्रमाण-पत्र के साथ-साथ एक मार्गदर्शी कार्ड भी उपलब्ध कराया जाए, जिसमें अगले टीकाकरण की तिथि, सामान्य जानकारियाँ और आवश्यक सावधानियों के संबंध में उल्लेख हो।
PMAY: होली से पहले मिलेगी हितग्राहियों को दूसरी किश्त,1600 करोड़ होंगे ट्रांसफर
गौरतलब है कि वर्तमान में 469 केन्द्रों पर टीकाकरण जारी है। ग्यारह मार्च से 1808 केंद्रों पर टीकाकरण (Vaccination) आरंभ हो जाएगा और इस माह के अंत तक 5595 केंद्रों पर टीकाकरण की सुविधा का विस्तार किया जाएगा। अब तक 3 लाख 66 हजार 528 हेल्थ केयर वर्कर्स और 3 लाख 2 हजार 165 फ्रंट लाईन वर्कर्स को प्रथम डोज़ का टीका लग चुका है। साठ साल से अधिक आयु वर्ग के प्राथमिकता वाले आयु समूह के एक लाख 3 हजार 911 व्यक्तियों को भी टीका लगाया जा चुका है।