Corona crisis: दवाइयों की किल्लत पर CMHO ने कही ये बात

भोपाल।

प्रदेश में लगातार हो रही दवाई को किल्लत की खबर के बीच भोपाल सीएमएचओ ने सफाई दी है। एमपी में लगभग 70% दवाएं नियमित आपूर्ति और अच्छी तरह से संग्रहित हैं। ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (AIOCD) के अनुसार दवाइयों का वो खेप जिन्हें ज्यादातर इंसुलिन और वैक्सीन जैसे कोल्ड चेन प्रबंधन में आपूर्ति की आवश्यकता होती है। जहां तक ​​सरकारी अस्पतालों का सवाल है तो उसके लिए बफर अपेक्षित मांग को पूरा करने के लिए हमारे पास पर्याप्त दवा है। भोपाल सीएमएचओ ने कहा है कि मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MPPHSCL) के माध्यम से खरीदारी की जाती है। भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ प्रभाकर तिवारी ने कहा कि जिले के लिए अकेले MPPHSCL के उपलब्ध स्टॉक की सूची के अनुसार प्रत्याशित मांग को आसानी से पूरा किया जा रहा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News