भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में रोजाना सामने आ रहे कोरोना के आंकड़े (Madhya Pradesh Corona Update) चिंता बढ़ा रहे है। आज मंगलवार 14 दिसंबर 2021 को फिर 18 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है।इसमें भोपाल में 7, इंदौर में 5, बैतूल 5 और जबलपुर में 1 नया केस मिला है। चिंता की बात तो ये है कि दिसंबर 2021 के पिछले 14 दिन में 223 केस सामने आए है। हर दिन 15-20 नए केस सामने आए है। वही 13 दिनों में किसी भी दिन 10 से कम केस नहीं मिले।वही 15 स्वस्थ्य होकर घर लौटे है और रिकवरी रेट 98% से ज्यादा है।
VIDEO: पुलिसकर्मियों को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की बड़ी घोषणा
आज मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (MP Home Minister Narottam Mishra) ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सोमवार को 51 हजार जांचे की गई, जिसमें 18 पॉजिटिव मिले है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण की दर 0.03 फीसदी और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है। मध्य प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 164 है। पिछले 26 दिनों की बात करें तो प्रदेश में 26 दिन में 409 संक्रमित मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा भोपाल में 178 और इंदौर में 142 शामिल हैं। भोपाल में अभी 72 एक्टिव केस हैं। जून के बाद यह पहला मौका है जब बैतूल में 5 नए केस सामने आए है।
अगर दिसंबर के आंकड़ों पर एक नजर
1 दिसंबर को 17 केस, 2 दिसंबर 12, 3 दिसंबर को 15, 4 दिसंबर को 18 , 5 दिसंबर को 10 केस, 6 दिसंबर 17, 7 दिसंबर को 16, 8 दिसंबर को 14, 9 दिसंबर को 16, 10 दिसंबर को 15, 11 दिसंबर को 15, रविवार 12 दिसंबर 2021 को 21, सोमवार 13 दिसंबर 2021 को 19 और आज मंगलवार 14 दिसंबर 18 नए मामले मिले है।14 दिन में 223 केस सामने आए है। हर दिन 15-20 नए केस सामने आए है। 13 दिनों में किसी भी दिन 10 से कम केस नहीं मिले।प्रदेश में 7 लाख 93 हजार 387 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 7 लाख 82 हजार 694 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना के कारण 10 हजार 529 की जान जा चुकी है।
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में #Corona के 18 नए केस आए हैं।
वर्तमान में कोरोना संक्रमण की दर 0.03 फीसदी और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है।#MPFightsCorona pic.twitter.com/8pQTlzN3iq
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) December 14, 2021