MP Corona: मप्र में कोरोना की रफ्तार तेज, आज फिर 19 नए पॉजिटिव, इन जिलों में बढ़ रहे केस

mp coronavirus upadte

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना का तांडव जारी है। आज सोमवार 13 दिसंबर 2021 को फिर 19 नए कोरोना पॉजिटिव (MP Corona Active Case Today) मिले है, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 161 पहुंच गई है।  रविवार को 50 हजार लोगों की कोरोना जांच की गई। राहत की बात ये है कि 19 मरीज डिस्चार्ज हुए है और रिकवरी रेट 98% से अधिक है, लेकिन भोपाल-इंदौर में लगातार केसों के मिलने का सिलसिला जारी है।

MPTET Exam 2021: शिक्षकों की भर्ती के लिए 14 दिसंबर भरे जाएंगे फॉर्म, इस दिन होगी परीक्षा

मध्य प्रदेश में आज सोमवार को 19 कोरोना पॉजिटिव (MP Corona Update) में भोपाल में 9, इंदौर, बैतूल में 2, जबलपुर में 1 कोरोना पॉजिटिव मिला है। बैरागढ़ मिलिट्री हॉस्पिटल में एक डॉक्टर और इंदौर में 5 साल की एक बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वही छोटे जिलों में भी संक्रमण बढता जा रहा है।भोपाल-इंदौर के अलावा डेढ़ महीने में 24 जिलों जबलपुर, ग्वालियर, अशोकनगर, शहडोल, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, उज्जैन, होशंगाबाद, सिंगरौली, अलीराजपुर, रायसेन, दमोह, नरसिंगपुर, बालाघाट, धार, श्योपुर, सीहोर, नीमच, सागर, धार, राजगढ़ में नए केस मिले है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)