भ्रष्टाचार: MP के 80 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी पर गिर सकती है गाज! जांच पूरी, जाने मामला

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pardesh) के कई सरकारी अफसरों पर गाज गिर सकती है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लूट का जरिया बनाने वाले इन अफसरों के खिलाफ घोटाले की जांच पूरी कर ली गई है। वही जांच रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आए हैं वह चौंकाने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendar Modi) की महत्वाकांक्षी योजनाओं का अफसरों ने मिट्टी पलीत कर दिया है। वही हैरान करने वाली बात यह है कि जहां कागजों में काम को पूरा कर दिया गया है। वहीं करीब कई गांव ऐसे हैं, जो अभी भी बिजली के इंतजार में है।

दरअसल मध्यप्रदेश के सरकारी अफसर और बाबू द्वारा प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना (Prime Minister Saubhagya Yojana) में एक बड़ी लूट सामने आई है। सौभाग्य योजना के तहत प्रदेश के जबलपुर पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण में अधिकारियों द्वारा जमीनी स्तर को छोड़ कागजों पर काम किए गए हैं। दरअसल कर्मचारियों द्वारा कागजों पर बिजली के खंभे खड़े कर गांव को रोशन बता दिया गया। हालांकि मामले की सच्चाई सामने आने के बाद जांच के निर्देश दिए गए थे। वहीं डेढ़ साल के बाद जांच पूरी कर ली गई है। जिसके बाद बिजली महकमे के अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ चार्जशीट तैयार की गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi