कमलापति स्टेशन के लोकार्पण कार्ड से हटाया दिग्विजय सिंह का नाम, दुबारा बांटे कार्ड

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भोपाल में आयोजित जनजातीय गौरव समारोह में शामिल हुए। इसी के साथ उन्होने कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकार्पण भी किया। लेकिन इससे पहले ही रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के लोकार्पण समारोह से एक विवाद भी जुड़ गया है। ये विवाद लोकार्पण समारोह के आमंत्रण पत्र को लेकर है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) को पहले बुलाया गया और फिर बाद में उनका नाम हटा दिया गया।

राजधानी में पीएम के कार्यक्रम पर संस्कारधानी में जमकर बरसे कांग्रेस नेता

दरअसल रेलवे की तरफ से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के लोकार्पण के आमंत्रण कार्ड में प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केन्द्रीय रेलवे मंत्री सहित पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के दो विधायकों के नाम भी शामिल थे। लेकिन रेलवे ने ये कार्ड बांटने के बाद फिर उसमें बदलाव किया और आमंत्रण कार्ड से दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के दो विधायकों के नाम हटा दिए गए। कहा जा रहा है कि ये बदलाव भाजपा संगठन की आपत्ति के बाद किया गया। जानकारी के मुताबिक केन्द्रीय रेल मंत्री द्वार भी रेलवे के अधिकारियों को फटकार लगाई गई और इसके बाद  कई लोगों को आमंत्रण कार्ड बंट जाने के बावजूद उसमें से कांग्रेसी नेताओं के नाम हटाकर उसे दोबारा बांटा गया।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News