Bhopal: बिजली कंपनी और निगम के बीच बढ़ा विवाद, ऊर्जा मंत्री ने कहा- कदम उठाना जरूरी

electricity bill payment

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में जनता बिजली (electricity) को लेकर दोहरी मार से परेशान है। एक तरफ जहां प्रदेश में बिजली बिलों (electricity bill) में बढ़ोतरी की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ बिजली कंपनी का नगर निगम पर 101 करोड़ रुपए का बकाया है। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

दरअसल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में निगम द्वारा बिजली बिल नहीं चुकाए जाने पर बिजली कंपनी ने शहर के 40 से अधिक इलाकों की बिजली काट दी है। कंपनी द्वारा बिजली काटे जाने के बाद राजधानी के कई बड़े इलाके में अंधेरा फैला है। इस मामले में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर (pradyuman singh tomar) का कहना है कि बड़ी रकम वसूलने के लिए कनेक्शन काटने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। बिजली कंपनी को भी बिजली खरीदनी पड़ती है। जिसके लिए उसे पैसे देने होते इसलिए कदम उठाया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi