भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना संकटकाल में मानवीयता की कई कहानियां सामने आई हैं। ऐसी ही एक मिसाल पेश की है बालाघाट की डॉक्टर प्रज्ञा घरड़े ने। अपनी ड्यूटी जॉइन करने के लिए डॉ. प्रज्ञा ने बालाघाट से लेकर नागपुर तक का सफर स्कूटी से तय किया। इसे लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर कहा है मध्यप्रदेश को अपनी बेटी पर गर्व है।
इंदौर – दवा की कालाबाजारी करने के आरोप में डॉक्टर और एमआर गिरफ्तार
डॉ. प्रज्ञा घरड़े बालाघाट के बूढ़ी की रहने वाली हैं और नागपुर के मेड्रीट्रीना अस्पताल और शांति निकेतन अस्पताल में आरएमओ के पद पर कार्यरत हैं। पिछले दिनों वो छुट्टियों पर अपने घर बालाघाट आई हुई थीं और इसी दौरान लॉकडाउन लग गया। इस कारण उन्हें नागपुर लौटने के लिए कोई बस, ट्रेन या और सार्वजनिक परवहन के साधन नहीं मिल रहे थे। लेकिन वो इस संकटकाल में हर स्थिति में ड्यूटी जॉइन करना चाहती थीं और इसी जज्बे के चलते उन्होने फैसला किया कि वो अपनी स्कूटी से ही नागपुर तक का सफर तय करेंगीं। इसके बाद वो सुबह 8 बजे बालाघाट से अपनी स्कूटी पर निकल पड़ीं और 180 किलोमीटर की दूरी करीब सात घंटों में पूरी की। उनके स्कूटी से नागपुर जाने के फैसले पर घरवाले पहले झिझक रहे थे, लेकिन काम के प्रति उनके समर्पण को देख आखिर उन्होने भी मंजूरी दे ही दी।
डॉक्टर प्रज्ञा दो अस्पतालों में काम करती हैं। 6 घंटे वो एक कोविड अस्पताल में अपनी सेवाएं देती हैं और 6 घंटे अन्य अस्पताल में भी कार्यरत हैं। दिन में करीब 12 घंटे उन्हें पीपीई किट पहनकर काम करना होता है और इस दौरान वो कुछ खा-पी भी नहीं सकते। लेकिन फिर भी मानवता के ये सिपाही कोरोना के खिलाफ युद्ध में जीजान से अपनी भूमिका निभा रहे हैं। डॉक्टर प्रज्ञा के जज्बे की सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी सराहना की है और ट्वीट करते हुए कहा कि कि सेवा और कर्तव्य के प्रति समर्पित बेटी पर मध्यप्रदेश को गर्व है।
सेवा एवं कर्तव्य के प्रति समर्पित बेटी पर मध्यप्रदेश को गर्व है..
डॉ. प्रज्ञा को आशीर्वाद और शुभकामनाएं! https://t.co/rTW4hh6MD0
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) April 22, 2021