भोपाल| मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जुबान एक बार फिर फिसल गई| मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात के बाद शिवराज मीडिया से बात कर रहे थे| इस दौरान उनकी जुबान फिसली और उन्होंने कह दिया कि अद्वैत वेदांत दुनिया की सारी समस्याओं की जड़ है| इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है| शिवराज ने बुधवार शाम सीएम से मिलकर ओम्कारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फ़ीट की प्रतिमा लगवाने और अद्वैत वेदांत संस्थान बनाये जाने की मांग रखी|
दरअसल, वायरल हुए वीडियो में पूर्व सीएम शिवराज अद्वैत वेदांत में दुनिया की सारी समस्याओं का समाधान है कि जगह अद्वैत वेदांत में दुनिया की सारी समस्याओं की जड़ है बोल गए| उनका यह बात बोलते हुए वीडियो वायरल हो रहा है| जिसको लेकर शिवराज एक बार फिर ट्रोल हो गए | इस वीडियो में उन्होंने आगे कहा अद्वैत वेदांत कहता है कि किसी में कोई भेदभाव नहीं है, सभी में एक ही चेतना है| अद्वैत वेदांत संसथान वेदांत के व्यावहारिक स्वरुप की शिक्षा मध्य प्रदेश, देश और दुनिया को दे इसलिए हमने एकात्म यात्राएं भी निकाली थी| हमने बजट में 21 करोड़ का प्रावधान किया था| जमीन आवंटित की गई थी, शिलान्यास हो चुका था, गाँव गाँव से कलश में मिटटी लेकर आये थे| अद्वैत संस्थान बने क्यूंकि यह एक जन अभियान था जिसमे करोड़ो लोग जुड़े थे, ऐसे में मेरी ड्यूटी है कि अद्वैत वेदांत संस्थान बने इसके लिए मुख्यममंत्री जी से आग्रह किया है|