Fri, Dec 26, 2025

Indore : धार के पूर्व महाराज पर FIR, डेली कालेज के हाउस मास्टर को दी थी ये धमकी

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
Indore : धार के पूर्व महाराज पर FIR, डेली कालेज के हाउस मास्टर को दी थी ये धमकी

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सबसे औद्योगिक शहर इंदौर (Indore) के प्रतिष्ठित डेली कॉलेज प्रबंधन ने धार (Dhar) के पूर्व महाराज हेमेंद्र सिंह पवार के खिलाफ आजाद नगर थाने में केस दर्ज कराया है। दरअसल, डेली कॉलेज (Daly College) के प्रिसिंपल का आरोप है कि कुछ दिन पहले हेमेंद्र सिंह पंवार के बेटे की बकाया फीस को लेकर उन्होंने स्कूल के हाउस मास्टर मैथ्यू को फोन पर धमकियां दी थीं। स्कूल प्रबंधन ने इसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को उपलब्ध करवाई है। स्कूल प्रिंसिपल नीरज बधौतिया की रिपोर्ट पर धार के पूर्व महाराज के खिलाफ गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें…नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर वार, कहा- भारत की जनता को गौचर समझते है कांग्रेसी, सिर्फ वोटों की फसल चरने आते है

दरअसल 21 मई को हाउस मास्टर सीजो मैथ्यू द्वारा धार महाराज को किए गए फोन का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ है। ऑडियो के मुताबिक, सीजो मैथ्यू द्वारा हेमेंद्र सिंह के आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले बेटे की स्कूल फीस के लिए फोन लगाने पर पूर्व महाराज हेमेंद्र सिंह भड़क गए और फोन पर ही पूछा कि क्या वह अकाउंट्स डिपार्टमेंट से बोल रहा है। जिस पर मैथ्यू द्वारा खुद को हाउस मास्टर बताया गया। इसके बाद पूर्व महाराज ने पूछा कि क्या वह यह जनता है कि उसने किसको फोन लगाया है। इसके बाद उन्होंने अपना परिचय देते हुए कई बार मैथ्यू से पूछा कि उसने किसके कहने पर उन्हें फोन किया है। लेकिन मैथ्यू ने इस बात का कोई जवाब नहीं दिया। इस बात पर हेमेंद्र सिंह भड़क उठे और उन्होंने मैथ्यू से माफी मांगने को कहा साथ ही अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मैथ्यू से रिजाइन करने को कहा। स्कूल से रिजाइन नहीं करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी, जिस पर मैथ्यू ने माफी भी मांग ली।

यह भी पढ़ें…अब अमिताभ बच्चन के बंगले पर चलेगा BMC का बुलडोजर! ये है बड़ा कारण

मामले ने पकड़ा तूल
ऑडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और डेली कॉलेज बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के निर्देश पर प्रिंसिपल नीरज बेधोतिया ने 12 जून को हेमेंद्र सिंह को एक ई-मेल कर लिखा कि इस तरह का व्यवहार उन्हें शोभा नहीं देता। साथ ही उनसे 3 दिन में इस पूरे प्रकरण को लेकर जवाब मांगा गया और जवाब से संतुष्ट न होने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात लिखी गई। इस ई-मेल का जवाब देते हुए हेमेंद्र सिंह ने लिखा है कि जब समय होगा तब वह अपने लीगल एडवाइजर से बात कर इसका जवाब देंगे। अब इस पूरे मामले में इंदौर के अजाद नगर थाने पर पूर्व महाराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी ने बताया कि डेली कॉलेज प्रबंधन की शिकायत पर अलग – अलग धाराओं में प्रकरण दर्ज कर इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी गई है।