खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह को एक और जिम्मेदारी, अध्यक्ष नियुक्त

Pooja Khodani
Published on -
खाद्य मंत्री

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह (Minister Bisahulal Singh) को शिवराज सरकार (Shivraj government) ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। राज्स शासन ने उन्हें अब वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन अध्यक्ष नियुक्त किया है।

यह भी पढे… कांग्रेस अनुशासन समिति के पास पहुंचा गोविंद सिंह का मामला, जल्द होगी कार्रवाई

दरअसल, राज्य शासन द्वारा जारी आदेशानुसार खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह को मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन (Madhya Pradesh Warehousing and Logistics Corporation) का अध्यक्ष नियुक्त किया है।उपचुनाव (MP By-election) के बाद और नगरीय निकाय चुनाव (Urban Boday Election) से पहले इस नियुक्ति के कई मायने निकाले जा रहे है, हालांकि इसके पहले भी कई मंत्रियों को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है।

हैरानी की बात तो ये है कि एक तरफ सरकार द्वारा नियुक्ति की गई है वही दूसरी तरफ कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Government) के समय पड़े आयकर छापों के दस्तावेजों में लेन-देन तीन आईपीएस अफसरों (IPS 0fficers) के साथ बिसाहूलाल सिंह समेत 50 से अधिक वर्तमान विधायकों व नेताओं के नाम के नाम भी हैं।

दल बदलने के बाद भी 35 हजार वोटों से जीते

ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के साथ मार्च में कांग्रेस छोड़ने वाले बिसाहूलाल सिंह ने हाल ही में हुए उपचुनाव में अनूपपुर विधानसभा सीट (Anuppur Assembly Seat) से 35180 वोटों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। बिसाहूलाल करीब 40 साल कांग्रेस (Congress) में रहे और पहली बार 1980 में विधायक बने थे।उपचुनाव के पहले तक वे 5 बार चुनाव जीत कर आए और यह छठवां अवसर था जिसमें उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से हराकर जीत हासिल की।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News