गडकरी ने बताया टॉयलेट के पानी का उपयोग, जानिये कैसे बदल रहा ऊर्जा का रूप

इंदौर, आकाश धोलपुरे। इंदौर में प्रदेश को डेढ़ लाख करोड़ की सड़कों की सौगात देने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने टॉयलेट (Toilet) के गंदे पानी का बेहतरीन उपयोग बताया है। उनका कहना है कि इस पानी के उपयोग से ग्रीन हाइड्रोजन तैयार की जा सकती है, जो ऊर्जा का एक बेहतरीन स्रोत है।

केंद्र सरकार : नहीं लगेगा फिलहाल कोरोना डोज के बाद बूस्टर

मध्य प्रदेश को डेढ़ लाख करोड़ की सड़कों की सौगात देने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार की शाम प्रदेश के लिए विकास का पिटारा खोल दिया। उन्होंने डेढ़ लाख करोड़ की सड़कों के अलावा एक लाख करोड़ रुपए की सड़कें अगले महीने फिर देने का वादा किया। साथ ही उन्होंने किसी भी नए प्रोजेक्ट के लिए हर संभव सहायता देने की बात कही। इस अवसर पर नितिन गडकरी ने बताया कि उन्होंने अपने शहर यानी नागपुर का गंदा पानी (टॉयलेट का पानी) 300 करोड़ रुपए में बेच दिया है जिसे इलेक्ट्रोलाइजर के साथ मिलाकर ग्रीन हाइड्रोजन बनाई जा रही है। इससे न केवल वाहन संचालित किए जा सकते हैं बल्कि फैक्ट्री, रेल, कारखाने सभी चलाए जा सकते हैं।

गडकरी ने कहा कि मेरा यह मानना है कि बेस्ट इज वेल्थ और इसीलिए इन सारी चीजों का उपयोग अब भविष्य में ऊर्जा के लिए करना है। उन्होने कहा कि उनका उद्देश्य देश को ग्रीन हाइड्रोजन के मामले में विश्व का नंबर एक देश बनाना है। गडकरी ने किसानों के लिए अगले सप्ताह से सीएनजी से चलने वाले ट्रैक्टर के लोकार्पण करने की भी बात कही। इस ट्रैक्टर के माध्यम से किसान हर साल लगभग सवा लाख रुपए का डीजल बचा सकेंगे और इससे पर्यावरण प्रदूषण भी कम से कम होगा।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News