भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की जनता के लिए राहत भरी खबर है। लंबे समय से बंद जनसुनवाई अब दोबारा से शुरु होने जा रही है। अब प्रदेश में 21 सितंबर से हर मंगलवार को जनसुनवाई की जाएगी, इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeeting) में भी इसे पुन: चालू करने के लिए कहा था, जिसके बाद इसे दोबारा से शुरु किया गया है।
मध्य प्रदेश के कर्मचारियों में बढ़ा आक्रोश, महंगाई भत्ते की मांग, बड़े आंदोलन की तैयारी
दरअसल, पिछले 2 सालों से संकट के चलते मध्यप्रदेश में जनसुनवाई (Public Hearing) को बंद कर दिया गया था, लेकिन करीब डेढ़ साल बाद फिर से शुरु किया जा रहा है, इसके आदेश शुक्रवार को सामान्य प्रशासन विभाग (Department of General Adminstration) ने जारी कर दिए है। आदेश में सभी विभागों को जन सुनवाई कार्यक्रम 21 सितंबर से पुन:प्रारंभ के लिए कहा गया है।सुनवाई में नियमों और गाइड लाइन का पूरी तरह पालन करना होगा।