MP के 37 लाख बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, मिली 1500 करोड़ की सब्सिडी, 16 जिलों को लाभ

Pooja Khodani
Published on -
mp electicity bill

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers) के लिए अच्छी खबर है । मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी ने ग्वालियर-चंबल संभाग के 16 जिलों के 37 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को 1500 करोड़ की सब्सिडी का लाभ दिया है।इससे पहले मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने मालवा-निमाड़ के 15 जिलों के लगभग 46 लाख उपभोक्ताओं को 8000 करोड़ रूपये की वार्षिक सब्सिडी दी थी।

कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा संशोधित वेतनमान का लाभ, सीएम ने दी मंजूरी, खाते में बढ़कर आएगी सैलरी

दरअसल, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों में राज्य शासन द्वारा अटल गृह ज्योति योजना के अंतर्गत 29 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को लगभग औसतन 120 करोड़ रूपये मासिक एवं 1500 करोड़ रूपये से अधिक वार्षिक सब्सिडी दी जा रही है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया है कि अटल गृह ज्योति योजना में 29 लाख घरेलू उपभोक्ता औसत रूप से प्रतिमाह लाभान्वित होते हैं।

हजारों कर्मचारियों-अधिकारियों को बड़ा तोहफा, मिलेगा उच्च वेतनमान का लाभ, मानदेय में भी वृद्धि, 20000 तक बढ़ेगी सैलरी

इसी प्रकार 8 लाख 99 हजार कृषि उपभोक्ताओं को 5000 करोड़ रूपये से अधिक वार्षिक सब्सिडी दी जाती है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के एक हेक्टेयर भूमि एवं 5 हार्स पावर तक के पंप वाले 1 लाख 25 हजार किसानों को लगभग 625 करोड़ की वार्षिक सब्सिडी निःशुल्क विद्युत प्रदाय योजना में दी जा रही है। सिंचाई के सामान्य बिलों में 93 फीसदी तक सब्सिडी और घरेलू बिल में 84 फीसदी तक सब्सिडी दी जा रही है।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News