मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार की बड़ी बैठक, जारी किए जरुरी दिशा-निर्देश

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश की राजधानी दिल्ली में पहले मंकीपॉक्स मामले की पुष्टि होने के बाद केंद्र भी इसे लेकर सजग हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) ने रविवार को इस वायरल बीमारी पर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। हालांकि, इससे पहले डब्ल्यूएचओ ने शनिवार को इसके बढ़ते खतरे को देखते हुए इमरजेंसी घोषित कर दिया है।

आपको बता दे, भारत में रविवार को चौथे मामले की पुष्टि की गई है। इससे पहले तीन मामले केरल से सामने आ चुके है। जानकारी के मुताबिक, संक्रमित व्यक्ति कुछ दिनों पहले ही हिमाचल प्रदेश के मनाली से लौटा है। हालांकि, उसकी कोई विदेश यात्रा की हिस्ट्री नहीं है।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj