मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार की बड़ी बैठक, जारी किए जरुरी दिशा-निर्देश

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश की राजधानी दिल्ली में पहले मंकीपॉक्स मामले की पुष्टि होने के बाद केंद्र भी इसे लेकर सजग हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) ने रविवार को इस वायरल बीमारी पर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। हालांकि, इससे पहले डब्ल्यूएचओ ने शनिवार को इसके बढ़ते खतरे को देखते हुए इमरजेंसी घोषित कर दिया है।

आपको बता दे, भारत में रविवार को चौथे मामले की पुष्टि की गई है। इससे पहले तीन मामले केरल से सामने आ चुके है। जानकारी के मुताबिक, संक्रमित व्यक्ति कुछ दिनों पहले ही हिमाचल प्रदेश के मनाली से लौटा है। हालांकि, उसकी कोई विदेश यात्रा की हिस्ट्री नहीं है।

हालांकि, मंकीपॉक्स से बचाव के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुछ दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। अगर आपके आस-पास इसके मंकीपॉक्स का मामला है तो आप दिए गए उपाय अपना सकते है।

ये भी पढ़े … मंकीपॉक्स ने देश की राजधानी में दी दस्तक, सामने आया पहला केस

मंकीपॉक्स के लिए दिशा-निर्देश

1. संक्रमित को आइसोलेट करें एवं मरीज से अन्य व्यक्तियों को दूरी बनाकर रखनी चाहिए।

2. संक्रमित व्यक्ति के नाक और मुंह को मास्क से ढ़कना चाहिए एवं त्वचा के घावों को चादर या गाउन से ढककर रखें।

3. जांच की पुष्टि के लिए तुरंत स्वास्थ्य सुविधा को सूचित करें।

4. संक्रमित व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल किए गए चादर, कपड़े या तौलिये जैसी दूषित सामग्री के संपर्क में आने से बचें।

5. साबुन और पानी या अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का उपयोग करके हाथों की स्वच्छता बनाए रखें।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News