भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती (Subhash Chandra Bos Jayanti) पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) के नाराज होने पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनकी कड़ी आलोचना की है। ट्वीट करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि जय श्रीराम के नारे सुनकर त्रेता युग में लंका नरेश रावण भड़क जाते थे। आज कलयुग में ममताजी नाराज हो जाती हैं।
दरअसल कोलकाता (Kolkata) के विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) उस समय नाराज हो गईं जब कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के सामने जय श्री राम के नारे लगने लगे। इसके बाद उन्होने यहां भाषण देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा किसी को आमंत्रित करने के बाद इस तरह से अपमान नहीं किया जाना चाहिए।
इस मामले पर अब नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ट्वीट करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि जय श्रीराम के नारे सुनकर त्रेता युग में लंका नरेश रावण भड़क जाते थे। आज कलयुग में ममताजी नाराज हो जाती हैं। ममताजी ने अपने आचरण से जता दिया है कि बंगाल में रावण राज ही चला रही हैं, तो इसका अंत भी तय समझ लें।
#JayShreeRam सुनकर त्रेता युग में लंका नरेश रावण भड़क जाते थे,आज कलियुग में जय श्रीराम के नारे पर @MamataOfficial जी नाराज़ हो जाती हैं। ममता जी ने अपने आचरण से जता दिया है कि #Bengal में रावण राज ही चला रहीं हैं तो इसका अंत भी तय समझ लें।@BJP4India @DilipGhoshBJP @BJP4Bengal pic.twitter.com/3CgrPns4OH
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) January 23, 2021