भोपाल। मध्य प्रदेश में आचार संहिता के समाप्त होते ही रविवार देर रात बड़े पैमाने पर प्रशासनिक सर्जरी की गई है। इसमें छह जिलोंं के कलेक्टर बदले गए हैं। शेखर वर्मा 2004 बैच कलेक्टर जिला शहडोल, छवि भारद्वाज 2008 बैच कलेक्टर जिला जबलपुर, भरत यादव 2008 बैच कलेक्टर जिला छिंदवाड़ा, मनोज खत्री 2008 कलेक्टर जिला पन्ना, धन राजू एस 2009 बैच कलेक्टर जिला मंदसौर, डॉक्टर विजय कुमार 2011 कलेक्टर जिला भिंड के तबादे काआदेश जारी किया गया है।
श्री शोभित जैन 2000 बैच कमिश्नर शहडोल संभाग शहडोल को मध्य प्रदेश शासन सचिव मंत्रालय में पदस्थ किया गया है। डॉ एमके अग्रवाल 2000 बैच, कमिश्नर चंबल संभाग मुरैना को आयुक्त सह पंजीयक सहकारी संस्थाएं मध्य प्रदेश तथा प्रबंध संचालक राज्य सहकारी तिलहन उत्पादन संघ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। श्री बीएम शर्मा 2001 बैच सदस्य राजस्व मंडल ग्वालियर को कमिश्नर ग्वालियर संभाग ग्वालियर बनाया गया है।श्री महेश चंद्र चौधरी 2001 बैच को कमिश्नर ग्वालियर संभाग ग्वालियर को सदस्य राजस्व मंडल ग्वालियर बनाया गया है। श्री आरबी प्रजापति 2002 बैच सचिव मध्य प्रदेश खाद्य उद्योग भोपाल को कमिश्नर शहडोल संभाग शहडोल बनाया गया है। डॉ श्रीनिवास शर्मा सचिव मध्यप्रदेश शासन को कलेक्टर जिला छिंदवाड़ा भेजा गया है।