MP Panchayat Election: पंचायत चुनावों पर HC में अहम सुनवाई, सरकार घोषित कर सकती है प्लान

जबलपुर, संदीप कुमार। मध्य प्रदेश (MP) में पंचायत चुनावों (MP Panchayat Election) को लेकर गुरुवार को जबलपुर हाईकोर्ट (jabalpur high court) में अहम सुनवाई होगी। इस बात की पूरी संभावना है कि राज्य सरकार (MP Government) पंचायत चुनावों को लेकर अब तक की गई कार्रवाई का विस्तृत ब्यौरा हाई कोर्ट को सौंप सकती है।

प्रदेश में पिछले दो साल से टलते आ रहे पंचायत के चुनाव जल्द होने की संभावना बन गई है। दरअसल तीन दिन पहले एमपी हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को इस बात को लेकर जमकर फटकार लगाई थी कि आखिरकार दो साल से चुनाव क्यों टाले जा रहे हैं! सरकार के विरोध में यह दलील दी गई थी कि जब विधानसभा और लोकसभा के उपचुनाव हो सकते हैं तो फिर पंचायत के चुनाव में कोरोना का डर क्यों दिखाया जा रहा है!


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi