MP CORONA: डरना जरूरी है, मध्य प्रदेश में एक बार फिर बढ़ रही संक्रमितों की संख्या

mp corona

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़े चिंता का विषय बन गए हैं। लोगों ने जिस तरह से कोरोना को लेकर लापरवाही बरती है, उससे एक बार फिर कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़ने लगी है और इस बात की आशंका भी कि कहीं तीसरी लहर दस्तक ना दे दे। मध्य प्रदेश में एक सप्ताह के भीतर 88 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

बुधवार को प्रदेश में 20 नए मरीज मिले जिसमें से 11 भोपाल के थे। 7 दिनों में भोपाल में 32, इंदौर में 19 और धार में 14 मरीज मिले है। सबसे ज्यादा हैरत की बात यह है कि इन 88 मरीजों में से 49 को वैक्सीन के दोनों डोज चुके थे। राहत की बात यह भी है कि अभी तक कोई मृत्यु कोरोना संक्रमण के चलते नहीं हुई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi