रतलाम : जिस समय चल रहा था 60 बेड ओपनिंग का कार्यक्रम, बिस्तर न मिलने से वकील ने सड़क पर ही तोड़ दिया दम

रतलाम, सुशील खरे। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) समेत देश के कई राज्यों में कोरोना (Covid-19) से हालात काफी गंभीर हैं। मरीजों को बेड और ऑक्सीजन (Oxygen) नहीं मिल पा रहा। मंगलवार को बिस्तर नहीं मिलने के बाद कथित रूप से कोविड-19 संक्रमण के चलते वकील की मौत हो गई। पहले तो अस्पताल तक पहुंचने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली तो भाई को बचाने बाइक से अस्पताल ले आया। दुखद बात यह है कि वह किसी भी अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया। इलाज नही मिलने से वकील ने बाइक पर ही दम तोड़ दिया। बता दें कि मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में 60 बेड ओपनिंग का कार्यक्रम चल रहा था।

यह भी पढ़ें:-मप्र में 12236 नए केस और 98 की मौत, सीएम के निर्देश-सर्वे में एक भी संक्रमित ना छूटे


About Author
Avatar

Prashant Chourdia