सितंबर में MP से चलेगी ये 2 स्पेशल ट्रेन, 6 ट्रेनों के रूट में बदलाव, 6 में लगेंगे अतिरिक्त कोच, देखें शेड्यूल

Pooja Khodani
Published on -
mp rail news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों (MP Rail Passengers) के लिए अच्छी खबर है। सितंबर रेलवे ने जबलपुर-गया-जबलपुर के मध्य पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया गया है। वही सोमनाथ स्टेशन को पुन: विकसित करने के कार्य के चलते भोपाल के रास्ते चलने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस फिलहाल जबलपुर से वेरावल स्टेशन के बीच चलेगी। यह ट्रेन सोमनाथ से वेरावल स्टेशन के बीच रद्द रहेगी।इसके अलावा 6 एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। सभी ट्रेनों के रूट, शेड्यूल और अन्य जानकारी नीचे दी गई है।

UP Weather: मौसम में बड़ा बदलाव, 2 दर्जन से जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी, जानें विभाग का पूर्वानुमान

प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से 31 अगस्त से आगामी सूचना तक प्रस्थान करने वाली ट्रेन 11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस और 2 सितंबर से आगामी सूचना तक चलने वाली ट्रेन 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्स्प्रेस वेरावल स्टेशन पर समाप्त होगीं। 1 सितंबर से आगामी सूचना तक चलने वाली ट्रेन 11463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस व तीन सितंबर से आगामी सूचना तक चलने वाली ट्रेन 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस वेरावल स्टेशन से चलकर जबलपुर जाएगी। अप-डाउन की ये चारों ट्रेनें सोमनाथ-वेरावल के बीच निरस्त रहेगी।

कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर! सितंबर में ढाई गुना बढ़ सकती है सैलरी, 49000 तक होगा वेतन में लाभ

आज 28 अगस्त को अहमदाबाद स्टेशन से निकलने वाली ट्रेन अहमदाबाद दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 19165 मक्सी, संत हिरदाराम नगर, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से निकलेगी।वही 29 अगस्त को अहमदाबाद स्टेशन से निकलने वाली अहमदाबाद वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 19167 मक्सी, संत हिरदाराम नगर, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से निकलेगी।

इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

  • ट्रेन 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस में एक से 30 सितंबर तक व ट्रेन 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में दो सितंबर से एक अक्टूबर तक शयनयान श्रेणी के एक-एक अतिरिक्त कोच लगेंगे।
  • ट्रेन 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस ममें एक से 30 सितंबर तक व ट्रेन 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस में तीन सितंबर से दो अक्टूबर तक स्लीपर श्रेणी के एक-एक कोच लगेंगे।
  • ट्रेन 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस में एक से 30 सितंबर तक व ट्रेन 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में दो सितंबर से एक अक्टूबर तक अतिरिक्त् कोच लगाए जाएंगे।

सितंबर में चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 01659 रानी कमलापति से गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 09 सितंबर (शुक्रवार), 14 सितंबर (बुधवार), 19 सितंबर (सोमवार) एवं 24 सितंबर (शनिवार) को रानी कमलापति स्टेशन से 13.20 बजे प्रस्थान कर, विदिशा 14.15 बजे, गंजबासौदा 14.40 बजे, बीना 15.50 बजे, सागर 17.45 बजे, दमोह 18.48 बजे, कटनी 21.00 बजे, मैहर 21.48 बजे, सतना 22.35 बजे और अगले दिन सुबह 08.30 बजे गया स्टेशन पहुँचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01660 गया से रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 12 सितंबर (सोमवार), 17 सितंबर (शनिवार) व 22 सितंबर (गुरुवार) को गया स्टेशन से 14.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सतना 00.55 बजे, मैहर 01.28 बजे, कटनी 02.30 बजे, दमोह 04.03 बजे, सागर 05.10 बजे, बीना 07.05 बजे, गंजबासौदा 07.38 बजे, विदिशा 08.10 बजे और 10.25 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।
  • यह गाड़ी दोनों दिशाओं में मध्य प्रदेश के विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
  • इस ट्रेन में 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 8 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, 1 जनरेटर कार और 1 एसएलआरडी सहित कुल 17 कोच रहेंगे।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News