भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। यात्रीगण (Indian Railways IRCTC) कृपया ध्यान दीजिए… मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों (MP Rail Passengers) के लिए अच्छी खबर है। भोपाल-ग्वालियर के रास्ते अमृतसर से कोरबा के बीच चलने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 4 दिन के बजाय अब पूरे 7 दिन चलेगी ।रेलवे ने इस ट्रेन को रोज चलाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। रेलवे के अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी ले सकते हैं।
Cabinet Meeting: यहां विस्तार से पढ़िए शिवराज कैबिनेट बैठक के 10 बड़े फैसले
इसके तहत ट्रेन संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस 26 फरवरी से रोज चलेगी। अभी यह मंगलवार, बुधवार, गुरुवार एवं शुक्रवार चलती है।वही ट्रेन 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस 28 फरवरी से प्रतिदिन चलेगी।अभी यह ट्रेन अमृतसर से गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को बिलासपुर के लिए रवाना होती है।इसके अलावा रेलवे मंडल ने चित्तौडग़ढ़ से नीमच के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते रतलाम से जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, नई पॉलिसी को मंजूरी, छात्रों-युवाओं को होगा लाभ
वही भारतीय रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 16 यात्री ट्रेनों को भी रद्द कर दिया है। रेलवे ने इन ट्रेनों को 18 फरवरी से 28 फरवरी के बीच अलग-अलग तारीखों में को रद्द किया है।बिलासपुर मंडल के खरसिया-राबर्टसन सेक्शन में चौथी लाइन का कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। 16 ट्रेनों के रद्द कने के अलावा 4 ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है, ये 4 ट्रेनें देर से चलेंगी और 2 ट्रेनों का रूट बदला दिया गया है।
ये 16 ट्रेनें रहेंगी रद्द
- गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल 18 फरवरी 2022 से 26 फरवरी ।झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल 19 फ़रवरी 2022 से 27 फरवरी तक रद्द।
- हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस 18 फ़रवरी 2022 को रद्द। सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस 20 फ़रवरी 2022 को रद्द।
- नांदेड़- सांतरागाछी एक्सप्रेस21 फ़रवरी 2022 को रद्द। सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस 23 फरवरी 2022 को रद्द।
- इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस 22 फरवरी 2022 को रद्द। पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस 24 फरवरी 2022 को रद्द।
- वलसाड-पुरी एक्सप्रेस 24 फरवरी 2022 को रद्द। पुरी-वलसाड एक्सप्रेस 27 फरवरी 2022 को रद्द।
- बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 25 फरवरी 2022 को रद्द। पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 27 फरवरी 2022 को रद्द।
- रानी कमलापति -सांतरागाछी एक्सप्रेस 23 फरवरी 2022 को रद्द। सांतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस 24 फरवरी 2022 को रद्द।
- सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 19 व 26 फ़रवरी 2022 को रद्द। पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस 21 व 28 फरवरी 2022 को रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 05912 आगरा फोर्ट – रतलाम को 20 फरवरी से 13 मार्च तक चित्तौडग़ढ़ से रतलाम और ट्रेन नंबर 05911 रतलाम – आगरा फोर्ट को रतलाम से चित्तौडग़ढ़ के बीच 21 फरवरी से 14 मार्च तक के लिए निरस्त किया गया है।
- ट्रेन नंबर 19328 उदयपुर – रतलाम को 21 फरवरी से 14 मार्च तक के लिए चित्तौडग़ढ़ से रतलाम और ट्रेन नंबर 19327 रतलाम – उदयपुर को 21 फरवरी से 14 मार्च तक के लिए रतलाम से चित्तौडग़ढ़ के बीच निरस्त किया गया है।
- ट्रेन नंबर 19816 कोटा – मंदसौर एक्सपे्रस को 21 फरवरी से 14 मार्च तक के लिए चित्तौडग़ढ़ से मंदसौऱ और ट्रेन नंबर 19815 मंदसौर – कोटा एक्सपे्रस को 21 फरवरी से 14 मार्च तक के लिए मंदसौर से चित्तौडग़ढ़ के बीच निरस्त कर दिया गया है।
इन ट्रेनों का बदला समय
- आज 19 फरवरी, 24 फरवरी और 26 फ़रवरी 2022 को हावड़ा-पुणे दुरन्तो एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से चलेगी।
- 21फरवरी, 22फरवरी,23 फरवरी और 25 फरवरी 2022 को हावड़ा-सीएसएमटी दुरन्तो एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से चलेगी।
- 18 फरवरी 2022 से 26 फरवरी 2022 तक राजेन्द्रनगर-दुर्ग एक्सप्रेस 01 घंटे 30 मिनट देरी से चलेगी।
- आज 19 फरवरी , 22 फरवरी और 26 फरवरी 2022 को सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 01 घंटे 30 मिनट देरी से चलेगी।
इनका रूट बदला
- 22, 25 एवं 26 फरवरी को विशाखापट्टनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 20807 विशाखापट्टनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग संबलपुर-टीटलागढ़-लखोली- रायपुर -बिलासपुर के रास्ते चलेगी।
- 23, 26 एवं 27 फ़रवरी को अमृतसर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-रायपुर-लखोली- टीटलागढ़ संबलपुर के रास्ते चलेगी।
- ट्रेन नंबर 12752 जम्मूतवी-नांदेड़ एक्सप्रेस 27 फरवरी को 2 घंटे के लिए जम्मूतवी स्टेशन पर रीशेड्यूल की गई है।इस वजह से ये ट्रेन MP के ग्वालियर, बीना और इटारसी स्टेशन पर अपने निर्धारित समय से 2 घंटे की देर से आएगी।
- शनिवार 19, 22 और 26 फरवरी को (12486) श्रीगंगानगर-नांदेड एक्सप्रेस को भटिंडा-जाखल होकर चलाया जाएगा। यह ट्रेन रामपुराफूल, बरनाला, धुरी संगरूर स्टेशनों पर नहीं ठहरेगी।ट्रेन (22547) ग्वालियर-अहमदाबाद एक्सप्रेस को ब्यावर के स्थान पर फुलेरा, डेगाना, जोधपुर एवं मारवाड़ होकर चलाया जाएगा।