भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लिए राहत भरी खबर है, रेलवे द्वारा एक के बाद एक ट्रेनों का संचालन (Indian Railways 2021) बढाया जा रहा है। इसी कड़ी में 7 जुलाई से इंदौर-उधमपुर एक्सप्रेस, 9 जुलाई से भोपाल के रास्ते हजरत निजामुद्दीन से भुसावल के बीच स्पेशल ट्रेन और नई दिल्ली और पुडुचेरी के बीच 11 जुलाई से स्पेशल ट्रेन शुरू होने जा रही है।
नारायण त्रिपाठी ने अब रेल मंत्री को लिखा पत्र, इस योजना को बहाल करने की मांग
वही भोपाल से होकर बरेला और लोकमान्य तिलक स्टेशन के बीच 10 जुलाई से विशेष ट्रेन शुरू होगी। यह भोपाल मंडल के बीना, भोपाल, हबीबगंज, इटारसी और हरदा स्टशेन पर रुकेगी। इसके अलावा ट्रेन का खंडवा स्टेशन पर भी ट्रेन का हॉल्ट रहेगा। यह सप्ताह में एक दिन रहेगी।इतना ही नहीं पश्चिमी रेलवे (Indian Railways 2021) ने यात्रियों की सुविधा और उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के लिए और 7 जोड़ी विशेष ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया है। इन ट्रेनों के फेरों को बढ़ा दिया गया है।
MP Weather: 4 दिन बाद फिर लगेगी झमाझम की झड़ी, मप्र के इन जिलों में बारिश के आसार
भारतीय रेलवे (Indian Railways 2021) की ओर से रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर के बीच डबलडेकर स्पेशल ट्रेन (Double Decker Special Train) को पुन: संचालित करने का फैसला किया है। वही 35 स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) को पुन: संचालित करने का निर्णय भी लिया गया है, जो राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और पंजाब आदि राज्यों के बीच संचालित होंगी।
Indian Railways- यहां देखें कब से चलेंगी कौन कौन सी ट्रेनें
- इंदौर-उधमपुर एक्सप्रेस– 5 जुलाई। उधमपुर से ट्रेन 7 जुलाई से शुरू होगी।
- ट्रेन संख्या 09262/09261 पोरबंदर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई 2021 से हर गुरुवार को और ट्रेन संख्या 09261 4 जुलाई से हर रविवार को चलाई जाएगी।
- -ट्रेन संख्या 04072 नई दिल्ली-पुडुचेरी साप्ताहिक स्पेशल 11 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रति रविवार को नई दिल्ली स्टेशन से रात 11.15 बजे चलकर, अगले दिन सुबह 8.35 बजे भोपाल, सुबह 10.25 बजे इटारसी और तीसरे दिन दोपहर 1.15 बजे पुडुचेरी पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 04071 पुडुचेरी-नई दिल्ली साप्ताहिक स्पेशल 14 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रति बुधवार को पुडुचेरी स्टेशन से सुबह 9.35 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 12.05 बजे इटारसी, दोपहर 1.40 बजे भोपाल और तीसरे दिन रात 12.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में मथुरा, आगरा कैंट, झांसी, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुरकागज नगर, वारंगल, विजयवाड़ा, गुडूर, चेन्न्ई एग्मोर एवं विल्लुपुरम स्टेशनों पर रुकेगी।
- ट्रेन संख्या 04064 हजरत निजामुद्दीन-भुसावल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 9 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रति शुक्रवार एवं रविवार को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से दोपहर 3.05 बजे चलकर, रात एक बजे भोपाल, रात 2.55 बजे इटारसी और अगले दिन दोपहर 3.05 बजे भुसावल पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 04063 भुसावल-हजरत निजामुद्दीन द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 11 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रति मंगलवार एवं रविवार को भुसावल स्टेशन से सुबह छह बजे चलकर, शाम छह बजे इटारसी, शाम 7.40 बजे भोपाल और अगले दिन तड़के पांच बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में मथुरा जंक्शन, आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, बीना, गंजबासौदा, विदिशा, भोपाल, होशंगाबाद, इटारसी, घोड़ाडोंगरी, बैतूल, आमला, मुलताई, पांढुर्ना, नागपुर, वर्धा जंक्शन, पुलगांव, धमनगांव, बडनेरा, मुरताजपुर, अकोला जंक्शन, शेगांव एवं मलकापुर स्टेशनों पर रुकेगी।
पश्चिम रेलवे ने 14 ट्रेनों के परिचालन भी बढ़ाया
1- ट्रेन संख्या 02989 दादर-अजमेर त्रि- साप्ताहिक त्योहार विशेष, जिसे 1 जुलाई, 2021 की जगह 30 सितंबर, 2021 तक विस्तारित कर दिया गया है।
2- ट्रेन संख्या 02990 अजमेर-दादर त्रि-साप्ताहिक त्योहार विशेष 29 सितंबर तक के लिए विस्तारित कर दी गई है।
3- ट्रेन संख्या 09707 बांद्रा टर्मिनस-श्री गंगानगर स्पेशल त्योहार विशेष, जिसे 2 जुलाई, 2021 तक अधिसूचित किया गया लेकिन अब ये 2 अक्टूबर, 2021 तक विस्तारित कर दी गई है।
4- ट्रेन संख्या 09708 श्री गंगानगर-बांद्रा टर्मिनस त्योहार विशेष 30 सितंबर, 2021 तक के लिए विस्तारित कर दी गई है।
5- ट्रेन संख्या 02474 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक त्योहार विशेष, जिसे 29 जून, 2021 की जगह अब 28 सितंबर तक सर्विस देगी।
6- ट्रेन संख्या 02473 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक त्योहार विशेष जिसे 28 जून की जगह अब 27 सितंबर, 2021 तक विस्तारित की गई है।
7- ट्रेन संख्या 02490 दादर बीकानेर द्वि- साप्ताहिक त्योहार विशेष 30 जून की जगह 29 सितंबर तक के लिए विस्तारित कर दिया गया है।
8- ट्रेन संख्या 02489 बीकानेर दादर द्वि साप्ताहिक त्योहार विशेष, जिसे 29 जून 2021 तक की जगह 28 सितंबर 2021 तक के लिए विस्तारित की गई है।
9- ट्रेन संख्या 04818 दादर-भगत की कोठी द्वि साप्ताहिक त्योहार विशेष ट्रेन 29 जून, 2021 तक की जगह 1 अक्टूबर तक सर्विस देगी।
10- ट्रेन संख्या 04817 भगत की कोठी-दादर द्वि साप्ताहिक त्योहार विशेष 28 जून की जगह 30 सितंबर तक विस्तारित कर दी गई है।
11- ट्रेन नंबर 02939 पुणे-जयपुर द्वि साप्ताहिक त्योहार विशेष 30 जून की जगह अब 20 सितंबर तक विस्तारित रहेगी।
12- ट्रेन संख्या 02940 जयपुर पुणे द्वि साप्ताहिक त्योहार विशेष 28 सितंबर तक विस्तारित कर दी गई है।
13- ट्रेन संख्या 09601 उदयपुर सिटी- न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक त्योहार विशेष ट्रेन 25 सितंबर, 2021 तक के लिए विस्तारित कर दी गई है
14- ट्रेन संख्या 09602 न्यू जलपाईगुडी-उदयपुर सिटी वीकली त्योहार विशेष 27 सितंबर, 2021 तक विस्तारित रहेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway)-
- गाडी संख्या 09703, सीकर-लोहारू प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.07.21 से आगामी आदेशों तक।
- गाडी संख्या 09704, लोहारू-सीकर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.07.21 से आगामी आदेशों तक।
- -गाडी संख्या 09723, फुलेरा-रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.07.21 से आगामी आदेशों तक।
- गाडी संख्या 09724, रेवाड़ी-फुलेरा प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.07.21 से आगामी आदेशों तक।
- गाडी संख्या 09727, सीकर-रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.07.21 से आगामी आदेशों तक।
- गाडी संख्या 09728, रेवाड़ी-सीकर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.07.21 से आगामी आदेशों तक।
- गाडी संख्या 09733, जयपुर-मारवाड़ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.07.21 से आगामी आदेशों तक।
- गाडी संख्या 09734, मारवाड़-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.07.21 से आगामी आदेशों तक।
- गाडी संख्या 09735, फुलेरा-रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.07.21 से आगामी आदेशों तक।
- गाडी संख्या 09736, रेवाड़ी-फुलेरा प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.07.21 से आगामी आदेशों तक।
- गाडी संख्या 02985, जयपुर-दिल्ली सराय प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.07.21 से आगामी आदेशों तक।
- -गाडी संख्या 02986, दिल्ली सराय-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.07.21 से आगामी आदेशों तक।
- -गाडी संख्या 02464, जोधपुर-दिल्ली सराय साप्ताहिक (गुरूवार को) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.07.21 से आगामी आदेशों तक।
- -गाडी संख्या 02463, दिल्ली सराय-जोधपुर साप्ताहिक (बुधवार को) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.07.21 से आगामी आदेशों तक।
- -गाडी संख्या 04810, जोधपुर-जैसलमेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.07.21 से आगामी आदेशों तक।
- -गाडी संख्या 04809, जैसलमेर-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.07.21 से आगामी आदेशों तक।
- -गाडी संख्या 04823, जोधपुर-रेवाडी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.07.21 से आगामी आदेशों तक।
- -गाडी संख्या 04824, रेवाडी-जोधपुर प्रतिदिन स्पेषल रेलसेवा दिनांक 07.07.21 से आगामी आदेशों तक।
- -गाडी संख्या 04836, रेवाडी-हिसार प्रतिदिन स्पेषल रेलसेवा दिनांक 05.07.21 से आगामी आदेशों तक।
- -गाडी संख्या 04835, हिसार- रेवाडी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.07.21 से आगामी आदेशों तक।
- -गाडी संख्या 04834, हिसार-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.07.21 से आगामी आदेशों तक।
- -गाडी संख्या 04833, जयपुर-हिसार प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.07.21 से आगामी आदेशों तक।
- -गाडी संख्या 04801, जोधपुर-इंदौर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.07.21 से आगामी आदेशों तक।
- -गाडी संख्या 04802, इंदौर-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.07.21 से आगामी आदेशों तक।
- -गाडी संख्या 02483, जोधपुर-गांधीधाम त्रि-साप्ताहिक स्पेशल (सोम, बुध व शनि को) रेलसेवा दिनांक 05.07.21 से आगामी आदेशों तक।
- -गाडी संख्या 02484, गांधीधाम-जोधपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल (मंगल, गुरू व रवि को) रेलसेवा दिनांक 06.07.21 से आगामी आदेशों तक
- -गाडी संख्या 02439, नान्देड़-श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल (रविवार को) रेलसेवा दिनांक 11.07.21 से आगामी आदेशों तक
- -गाडी संख्या 02440, श्रीगंगानगर-नान्देड़ साप्ताहिक स्पेशल (शुक्रवार को) रेलसेवा दिनांक 09.07.21 से आगामी आदेशों तक
- -गाडी संख्या 04811, सीकर-दिल्ली सराय द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (बुध व शुक्र को) रेलसेवा दिनांक 07.07.21 से आगामी आदेशों तक
- -गाडी संख्या 04812, दिल्ली सराय-सीकर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (बुध व शुक्र को) रेलसेवा दिनांक 07.07.21 से आगामी आदेशों तक
- -गाडी संख्या 04739, दिल्ली सराय-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (शुक्र व रवि को) रेलसेवा दिनांक 09.07.21 से आगामी आदेशों तक
- -गाडी संख्या 04740, बीकानेर-दिल्ली सराय द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (मंगल व शनि को) रेलसेवा दिनांक 06.07.21 से आगामी आदेशों तक
- -गाडी संख्या 04753, बठिण्डा-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.07.21 से आगामी आदेशों तक
- -गाडी संख्या 04754, श्रीगंगानगर-बठिण्डा प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.07.21 से आगामी आदेशों तक
- -गाडी संख्या 04755, बठिण्डा-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.07.21 से आगामी आदेशों तक
- -गाडी संख्या 04756, श्रीगंगानगर-बठिण्डा प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.07.21 से आगामी आदेशों तक।