इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के यात्रियों (Indian Railway IRCTC) के लिए काम की खबर है।रतलाम, उज्जैन और इंदौर से होकर जाने वाली ट्रेनों में 16 अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। वही फेस्टिवल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (Festival Weekly Special Train) के फेरों में भी बढोतरी की गई है। पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) ने अपनी 4 ट्रेनों की अवधि मार्च तक बढ़ाई है। यह स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित दिन, ठहराव, समय-सारिणी और कम्पोजीशन के अनुसार ही चलेंगी।वही कई ट्रेनों को रेलवे ट्रेक पर काम के चलते रद्द भी किया गया है।
Vyapam Recruitment 2021: 12वीं पास के लिए सरकारी भर्ती, जनवरी में परीक्षा, जानिए आयु-पात्रता
वही जबलपुर रेल मंडल (IRCTC) से होकर गुजरने वाली रानी कमला पति स्टेशन से अगरतला के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल यात्री गाड़ी नंबर 01665 एवं 01666 आगामी 6 जनवरी एवं 9 जनवरी 2022 को रद्द रहेगी। इसके लिए इटारसी से जबलपुर होकर प्रयागराज छौकी के बीच चलने वाली पैसेंजर गाड़ी नंबर 11117 भी आगामी 1 जनवरी से 10 जनवरी के बीच कटनी तक चलेगी।
MPPEB: इस दिन जारी होगा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड! जानें अपडेट
वापसी में भी यह पैसेंजर गाड़ी नंबर 11118 प्रयागराज छौकी से चलकर सतना होकर इटारसी की जगह कटनी स्टेशन पर ही समाप्त हो जाएगी।गाड़ी संख्या 22937 राजकोट से रीवा एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 02.01.2022 और 09.01.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन राजकोट और वापसी में गाड़ी संख्या 22938 रीवा से राजकोट एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 03.01.2022 और 10.01.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन रीवा से निरस्त रहेगी।
इन ट्रेनों मे जुड़ेंगे एक्स्ट्रा कोच
- ट्रेन नंबर 19310-19309 इंदौर-गांधीनगर केपिटल एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त AC-2 कोच, और एक AC-3 कोच जोड़ा जाएगा।
- ट्रेन संख्या 19320 इंदौर- वेरावल एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 19329-19330 इंदौर-उदयपुर केपिटल एक्सप्रेस, दाहोद-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस और डॉ. आंबेडकरनगर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस में भी कोच बढ़ाए हैं।
- ट्रेन नंबर 19019-19020 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त AC-2 टियर और एक AC-3 कोच लगाया जाएगा।
- ट्रेन 19053-19054 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में सूरत से 31 दिसंबर से और मुजफ्फरपुर से 2 जनवरी से एक अतिरिक्त स्लीपर क्लास और दो AC-3 कोच लगाए जाएंगे।
- गाड़ी संख्या 19329/19330, इंदौर-उदयपुर सिटी-इंदौर ट्रेन के सेकंड एसी का एक डिब्बा और थर्ड एसी का एक डिब्बा बढ़ाया जा रहा है। ट्रेन में डिब्बों की संख्या में ये बदलाव इंदौर से 27 दिसंबर से और उदयपुर सिटी से 28 दिसंबर से होगा।
- गाड़ी संख्या 19333/19334, इंदौर-बीकानेर-इंदौर ट्रेन के सेकंड एसी का एक डिब्बा और थर्ड एसी का एक डिब्बा बढ़ाया जा रहा है। ट्रेन में डिब्बों की संख्या में ये बदलाव इंदौर से 1 जनवरी से और बीकानेर से 2 जनवरी से होगा।
- गाड़ी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर सिटी-जयपुर स्पेशल ट्रेन में 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक 1 द्वितीय शयनयान और 2 द्वितीय साधारण श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
- गाड़ी संख्या 12996/12995, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर ट्रेन में अजमेर से 28 दिसंबर को और बान्द्रा टर्मिनस से 29 दिसंबर को 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी।
- गाड़ी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार ट्रेन में हिसार से 29 दिसंबर को और कोयम्बटूर से 1 जनवरी को 1 थर्ड एसी के डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी।।
इन ट्रेनों में भी बदलाव
- गाड़ी संख्या 02198/02197 जबलपुर-कोयम्बटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर – कोयम्बटूर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक 31 दिसम्बर 2021 से 14 जनवरी 2022 तक ।
- गाड़ी संख्या 02197 कोयम्बटूर से जबलपुर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक 3 जनवरी 2022 से 17 जनवरी 2022 तक।
- गाड़ी संख्या 02132 जबलपुर से पुणे स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक दिनांक 26 दिसंबर 2021 से 09 जनवरी 2022 तक।
- गाड़ी संख्या 02131 पुणे से जबलपुर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक दिनांक 27 दिसंबर 2021 से 10 जनवरी 2022 तक ।
- गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर से बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक दिनांक 31 दिसंबर 2021 से 25 मार्च 2022 तक ।
- गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस से जबलपुर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक दिनांक 01 जनवरी 2022 से 26 मार्च 2022 तक ।
- गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति से अगरतला स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (गुरुवार) दिनांक 30 दिसम्बर 2021 से 31 मार्च 2022 तक।
- गाड़ी संख्या 01666 अगरतला से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (रविवार) दिनांक 02 जनवरी 2022 से 03 अप्रैल 2022 तक ।