MP रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा!, 25 मार्च से चलेगी ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल-रूट

mp rail news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।Indian Railway IRCTC 2022: मध्य प्रदेश (MP Rail Passenger) के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने पश्चिम मध्य रेल से चलने वाली फेस्टिवल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन तय दिन, ठहराव, समय-सारिणी और कम्पोजीशन के अनुसार ही चलेगी।गाड़ी संख्या 02132/02131 जबलपुर-पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन,गाड़ी संख्या 02134/02133 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन और गाड़ी संख्या 01665/01666 रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी।

20 मार्च से जबलपुर से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, इनमें लगेंगे अतिरिक्त कोच, 445 ट्रेनें कैंसिल

इसके अलावा रविवार 20 मार्च को गाड़ी संख्या 02281 जबलपुर-निज़ामुद्दीन होली सुपरफास्ट स्पेशल (एक ट्रिप) को चलेगी। यह जबलपुर, कटनी, दमोह, सागर, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, ग्वालियर, आगरा, मथुरा के बीच चलेगी।वही गाड़ी संख्या 02282 निज़ामुद्दीन-जबलपुर होली सुपरफास्ट स्पेशल 21 मार्च को (एक ट्रिप) निज़ामुद्दीन स्टेशन से जबलपुर के बीच चलेगी। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 01 सामान्य श्रेणी एवं 01 SLRD, 01 जनरेटर कार सहित कुल 18 कोच रहेंगे।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)