इंदौर: 9 कोरोना पॉजिटिव हुए ठीक, दूसरी रिपोर्ट के आते ही होंगे डिस्चार्ज

इंदौर। आकाश धोलपुरे।

इंदौर में अब तक 127 लोगो के कोरोना पॉजिटिव और 7 लोगो की मौत की पुष्टि स्वास्थ्य संचालनालय भोपाल ने की है। आंकड़ो के लिहाज से भले ही इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज और भोपाल के स्वास्थ्य संचालनालय की रिपोर्ट में विरोधाभास की स्थिति बनी हो लेकिन इस बीच एक अच्छी और सुखद खबर इंदौर के लिए ये है कि सबकुछ ठीक रहा तो कोरोना पॉजिटिव मरीजो के स्थिति में सुधार और दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद 9 लोगो को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है। हालांकि इंदौर में आने वाले कुछ दिनों में कुल 20 लोगो को डिस्चार्ज किया जा सकता है और पहले 9 मरीजो को डिस्चार्ज दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज किया जाएगा। इस सभी की कोरोना पॉजिटिव होने के चलते अरविंदो और एमआरटीबी अस्पताल में एंट्री हुई थी और इलाज के बाद अब उनकी स्थिति में सुधार है। इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल से 8 और एमआर टीबी हॉस्पिटल के एक व्यक्ति की ताजा रिपोर्ट निगेटिव आई है और अब प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दूसरी रिपोर्ट का इंतजार है जिसके बाद 9 मरीजो को डिस्चार्ज कर उनके घर भेज दिया जाएगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News