महाकाल लोक पर सूचना आयुक्त का ट्वीट ‘ईश्वर कभी क्षमा नहीं करेगा’, कांग्रेस बोली ‘इनकी पीड़ा जायज़’

Shruty Kushwaha
Published on -

Mahakal Lok Corridor : “नर्म अल्फ़ाज़ भली बातें मोहज़्ज़ब लहजे, पहली बारिश ही में ये रंग उतर जाते हैं”..लेकिन अभी तो पहली बारिश भी नहीं हुई थी और सारी बातें सारे दावे धराशायी हो गए। एक ज़रा आंधी क्या चली..उज्जैन महाकाल लोक में सप्तऋषि की छह मूर्तियां खंडित हो गई। इसी के साथ सारे दावे भी हवा में उड़ गए और जितनी बड़ी बड़ी बातें कही गई थीं उनकी असलियत सामने आ गई। ज़ाहिर सी बात है..सियासी बवाल तो होना ही था।

7 महीने पहले करोड़ों के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी ने किया था। लेकिन हाल ही में आई आंधी के बाद जब मूर्तिभंजन हुआ तो कांग्रेस आक्रामक हो गई। इस बीच मध्यप्रदेश के सूचना आयुक्त विजय मनोहर तिवारी के एक ट्वीट ने हलचल मचा दी है। उन्होने लिखा कि ‘ये लक्षण शुभ नहीं हैं…ईश्वर कभी क्षमा नहीं करेगा। इस देश के दुर्भाग्य का अंत नहीं। उदयपुर में हजार साल पुराना महल मलबे से निकलकर अपनी बुलंदी बता रहा है। और उज्जैन में ये अभी बने! कौन इनका निर्माता है, कौन अभियंता और कौन नियंता! बहुत दुखद दृश्य है! हे राम!’ विजय मनोहर तिवारी वरिष्ठ पत्रकार हैं और 2018 में बीजेपी सरकार ने उन्हें सूचना आयुक्त नियुक्त किया था। इस ट्वीट में उनकी गहन पीड़ा झलक रही है।

बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे से सहमत हों..ऐसा कम ही होता है। लेकिन सूचना आयुक्त की इसी पीड़ा को कांग्रेस ने न सिर्फ स्वीकारा बल्कि उनके ट्वीट को रिट्वीट भी किया है। कांग्रेस और कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने लिखा है कि ‘मध्य प्रदेश के सूचना आयुक्त की यह पीड़ा जायज़ है क्योंकि मंत्री ने तो बिना जाँच के ही क्लीन चिट दे दी है।’ जाहिर सी बात है..जब सरकार के सूचना आयुक्त कोई बात कहते हैं तो उसका गंभीर अर्थ होता है। और यहां तो उन्होने बैठे बिठाए कांग्रेस को एक मौका दे दिया है।

बहरहाल..ये मुद्दा लगातार गर्माता जा रहा है। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह ने भी इस मामले में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। हालत ये हो गई कि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह को सामने आकर कहना पड़ा कि ये सारे आरोप निराधार हैं। उन्होने कहा कि महाकाल लोक का सारा काम गुणवत्ता के अनुसार हुआ है और एजेंसी के साथ तीन साल का मेंटेनेंस का कॉन्ट्रेक्ट है और इन छह मूर्तियों को फिर से स्थापित करने का काम एजेंसी द्वारा किया जाएगा। हालांकि सरकार चाहे जो कहे..लेकिन महाकाल लोक कॉरिडोर में सिर्फ मूर्तियां ही नहीं गिरी हैं..कई लोगों की आस्था भी आहत हुई है और इसका स्पष्ट प्रमाण सूचना आयुक्त के ट्वीट से मिल रहा है।


About Author
Shruty Kushwaha

Shruty Kushwaha

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News